23 Apr 2024, 14:49:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

आॅफिस में भूलकर भी न करें यह गलत काम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 13 2016 12:40PM | Updated Date: Oct 13 2016 12:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

करियर में अगर आप कामयाबी चाहते हैं तो सिर्फ मेहनत ही जरूरी नहीं है बल्कि कई और भी चीजें हैं, जिन पर ध्यान देना जरूरी है। आज जानते हैं ऐसे ही गलत कामों के बारे में जिनसे हमें बचना चाहिए।
 
समय का पाबंद नहीं होना
अहम डेडलाइन को ध्यान में नहीं रखना, मीटिंग में देर से आने या आॅफिस में अपनी मर्जी से किसी भी समय आना। इस तरह की आदतों को छोड़ दें। इससे गलत इंप्रेशन बनता है। इसका मतलब यह समझा जाता है कि आप दूसरों के समय का सम्मान नहीं करते हैं।
 
बहाने न बनाएं
अपनी अक्षमता को छिपाने के लिए बहाने न बनाएं। जिम्मेदारी लें और अपनी गलतियों को सही करने पर ध्यान दें। जब कोई शक हो तो दूसरे साथी से पूछ लें और यह सुनिश्चित करें कि आपका काम अधूरा न रह जाएं।
 
चुनौती से भागे नहीं
आप चाहते हैं कि आपको नौकरी से निकाला नहीं जाए और जब बॉस किसी चुनौतीपूर्ण काम को हैंडल करने के लिए कहते हैं, तो झुंझलाहट भरी प्रतिक्रिया देते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी रेप्युटेशन खराब होगी। आपको चुनौती सहर्ष स्वीकारनी चाहिए।
 
इधर की उधर न करें
आपस में साथियों से बातचीत करना बुरा नहीं है लेकिन इधर की सुनकर उधर करना बहुत गलत है। इससे आपकी इमेज खराब होगी और कोई आप पर विश्वास नहीं करेगा।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »