19 Apr 2024, 07:21:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

फोटोग्राफी के बारे में जरूर पता होनी चाहिए ये बात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 2 2016 5:06PM | Updated Date: Sep 2 2016 5:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अब इस बात से तो अधिकांश लोग इत्तेफाक रखते होंगे कि किसी भी इंसान को सफल और मशहूर बनाने में उसकी तस्वीरों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है।  यदि आपको भी तस्वीरें खिंचवाना और उन्हें सहेजना पसंद है तो हम खास आपके लिए लेकर आए हैं कैमरे से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां। इन्हें जानने के बाद आपकी तस्वीरें अपेक्षाकृत खूबसूरत हो जाएंगी।
 
कैमरा कैसे काम करता है?
जब आप कैमरे के बटन को तस्वीर लेने के लिए दबाते हैं तो यह पर्दे की तरह खुलता है, जिससे रोशनी लेंस से होते हुए सेंसर पर पड़ती है। दिन के समय में शटर 1/200 सेकंड के लिए खुलता है, वहीं रात के समय तस्वीरें लेने के लिए शटर लंबे समय तक खुला रहता है। 

तस्वीरें धुंधली क्यों आती हैं?
ऐसा हम सभी के साथ अक्सर होता है कि तस्वीरें खींचते वक्त हमारा हाथ कांप जाता है और एक अच्छी तस्वीर खराब हो जाती है. ऐसे में आप ट्राइपॉड का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई बार आप जिस आॅब्जेक्ट की तस्वीर ले रहे होते हैं उसमें मूवमेंट की वजह से भी ये ब्लर हो जाती है. इसमें शटर स्पीड की भी बड़ी भूमिका होती है। उसके लिए आपको आॅब्जेक्ट के मूवमेंट से तालमेल बैठाना होता है। 

कैसे करें फोकस?
तस्वीर लेते समय अमूमन हम आॅब्जेक्ट पर फोकस करते हैं. यह कोई जीवित इनसान, पशु या फिर कोई वस्तु भी हो सकती है। बेहतरीन तस्वीर के लिए आपको लेंस को आगे या पीछे करना पड़ता है। कई बार इससे आप आॅब्जेक्ट को फॉलो भी कर सकते है।

डिजिटल या फिल्म
डिजिटल फोटोग्राफी में सहूलियत होने के बावजूद आज भी ऐसे कई फोटोग्राफर हैं जो फिल्म का इस्तेमाल करने में खुद को सहज पाते हैं। इसमें पहले तस्वीरें रिकॉर्ड की जाती हैं और बाद में उन्हें डेवलप किया जाता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »