19 Apr 2024, 21:01:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

इंटरव्यू में बोलें, लेकिन ये न बोलें...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 4 2016 11:10AM | Updated Date: Jul 4 2016 11:10AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंटरव्यू में आपको अपनी स्किल और तजुर्बे को इस तरह दिखाना होता है, जिससे इंटरव्यू लेने वाला आपसे प्रभावित हो जाए। इसके लिए जरूरी है आप आमतौर पर इंटरव्यू में इस्तेमाल की जाने वाली लाइनों का इस्तेमाल न करें। अगर आप इन लाइनों को बोलेंगे, तो हो सकता है आपका इंटरव्यू खराब चला जाए। 
 
आई एम अ क्विक लर्नर
इंटरव्यू देने वाले ज्यादातर इस लाइन का इस्तेमाल करते हैं। आप ये गलती कभी न करें, क्योंकि जब आप ये लाइन बोलते हैं, तो इससे इंटरव्यू लेने वाला समझता है कि नौकरी के लिए जितनी योग्यता की जरूरत है, वह आपके पास नहीं है। इसके बदले अगर आप कहें मैं इस फील्ड में (जिसके लिए आप गए हैं) कोई सीधे तौर पर तो इन्वॉल्व्ड नहीं रहा, लेकिन मैंने कंपनी का एनालिसिस किया, तो मुझे पता चला..(आपने उस कंपनी के बारे में जो जानकारी जुटाई है) वह बताएं।
 
सैलरी क्या होगी?
यह सवाल अपने इंटरव्यू के दौरान कभी न पूछें। इस सवाल से इंटरव्यू लेने वाले थोड़े असहज हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें लगेगा आप काम से ज्यादा पैसे की फिक्र कर रहे हैं। शुरुआती स्तर पर ऐसे सवाल कभी न पूछें।
 
सवाल पूछने का मौका आए
अगर इंटरव्यू लेने वाला आपको सवाल पूछने का मौका दे, तो आप जिस पद के लिए इंटरव्यू देने गए हैं, उससे जुड़े प्रश्न पूछें तो बेहतर होगा। इसके बजाय आप अगर पूछेंगे कि आॅफिस देर से आने पर क्या होगा? इस तरह का सवाल पूछना ठीक नहीं।
 
प्रमोशन की बात न करें
जॉब के दौरान कभी भी प्रमोशन से जुड़ी बात न करें, क्योंकि कंपनी अपने लिए ऐसे व्यक्ति की तलाश में है, जो कंपनी को फायदा पहुंचाए। अगर आप इंटरव्यू में प्रमोशन से जुड़ी बात करेंगे तो सही नहीं होगा। अक्सर लोग इंटरव्यू के समय प्रमोशन से जड़ी बात कर देते हैं, जिससे उनका रिजेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है।
 
आउट साइड ऑफ द बॉक्स
ये लाइन अक्सर इंटरव्यू देने वाले बोलते हैं। यह लाइन इंटरव्यू लेने वाले पर निगेटिव प्रभाव छोड़ती है। इसलिए इस लाइन के प्रयोग से बचें। इसके बदले कहें मैंने अपने पिछले रोल में कस्टमर्स से जुड़ने के लिए कई नए तरीके अपनाए थे, जिससे कस्टमर्स ने हमारी सेवाओं पर फीडबैक दिया था और उनमें से एक तरीका था ( जो आपने नया तरीका अपनाया था, वह बताएं) इससे इंटरव्यू लेने वाला आपके बारे में सकारात्मक सोचेगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »