28 Mar 2024, 17:05:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ओप्पो ने भारत में लॉन्‍च किया लेटेस्ट आर17 प्रो, जानें फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 6 2018 11:21AM | Updated Date: Dec 6 2018 11:21AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ओप्पो ने भारत में अपनी लेटेस्ट आर सीरीज की डिवाईस, ओप्पो आर17 प्रो के लॉन्च की घोषणा की। आर17 प्रो में इनोवेटिव टेक्नॉलॉजी के साथ क्रांतिकारी नया ग्रेडिएंट डिजाईन है, जिससे यूजर्स को उनकी दैनिक जरूरतों के अनुरूप स्मार्टफोन प्राप्त होता है। आर17 प्रो में 6.4 इंच की स्क्रीन 19.5:9 एफएचडी$ है, जो पूरी स्क्रीन के 91.5 प्रतिशत के बराबर है।
 
इसके अलावा ओप्पो में वाटरड्रॉप स्क्रीन है। आर17 प्रो का फ्रंट कैमरा वाटर ड्रॉपलेट के बीचोंबीच स्थित है, जिससे ग्राहकों को ज्यादा विस्तृत स्क्रीन टू बॉडी अनुपात मिलता है। आर17 प्रो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का उपयोग करने वाली पहली डिवाईस है। इसमें 8जीबी रैम$ 128 जीबी रोम है, जिससे इसके द्वारा बेहतर स्पीड और परफॉर्मेंस मिलती है। यह डिवाईस क्वालकोम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर द्वारा पॉवर्ड है और एन्ड्रॉयड 8.1 कलर ओएस 5.2 को सपोर्ट करती है। 
 
कैमरे की बात करें, तो आर17 प्रो के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल  20 मेगापिक्सल 3डी सेंसर तथा फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा है। ओप्पो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, विल यांग ने कहा ओप्पो आर17 का मूल्य 45,990 रु. है और यह ग्राहकों को 4 दिसंबर से प्रिआॅर्डर के लिए तथा 7 दिसंबर से सेल में उपलब्ध हो जाएगा। 
 
आर17 प्रो यूजर्स लगभग 10 मिनट में ही 40 प्रतिशत बैटरी चार्ज कर सकते हैं। तीव्र, भरोसेमंद, सुरक्षित और लंबी चलने वाली चार्जिंग टेक्नॉलॉजी का ग्राहकों को ओप्पो ने यह समाधान पेश किया है। फोन में एनएफसी वायरलेस पेमेंट भी है, जिस वजह से मोबाईल पेमेंट्स में परिवर्तन आसानी व सुविधाजनक तरीके से हो सकता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »