19 Apr 2024, 22:25:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अब फेसबुक पर अधेड़ पुरुषों से दोस्ती बढ़ा सकेंगी टीनेज लड़कियां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 13 2018 11:06AM | Updated Date: Nov 13 2018 11:07AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वॉशिंगटन। रिपोर्ट में बताया गया है कि 13 साल से ऊपर की लड़कियां, जो फेसबुक ज्वॉइन करती हैं, उनके लिए 300 से ज्यादा सजेशन्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें वे दोस्त बना सकती हैं। इन सजेशन्स में ज्यादातर अधेड़ उम्र के मर्द हैं। हालांकि इनमें अधिकांश पुरुष ऐसे हैं जिनके प्रोफाइल पिक्चर में चेहरा नहीं दिखाया गया है। इस बारे में फेसबुक का कहना है कि जो टीनेज लड़कियां नया-नया फेसबुक ज्वॉइन करती हैं, उनके लिए सुरक्षित सोशल नेटवर्किंग के सभी मानदंड अपनाए जा रहे हैं। 
 
टीनेज लड़कियों के लिए फेसबुक के इस प्रयास की काफी आलोचना हो रही है। ब्रिटेन स्थित नेशनल सोसायटी फॉर प्रिवेंशन आॅफ कु्रएलिटी टू चिल्ड्रन (एनएसपीसीसी) नामक संस्था ने सजेशन्स बंद करने का आग्रह किया है। एनएसपीसीसी की एसोसिएट हेड ने कहा, ग्रूमर्स सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बच्चों के फ्रेंडशिप ग्रुप में सेंधमारी करना चाहते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग या इनक्रिप्टेड साइट्स के नाम पर दोस्ती बढ़ाई जा रही है, जहां उनका यौन उत्पीड़न काफी आसान है।
 
फेसबुक की सफाई
गलत हरकतों में रहती है हमारी नजरफेसबुक के प्रवक्ता के हवाले से एक अंग्रेजी वेबसाइट ने लिखा, ग्रूमिंग गंभीर खतरा है और हमारी एक टीम बच्चों की सुरक्षा पर लगातार काम कर रही है। इसके लिए रिसर्चर और विशेषज्ञों की भी मदद ली जाती है। प्रवक्ता ने कहा, हमारे पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम है जो बच्चों के साथ गलत संबंध बनाने वालों पर निगाह रखता है और उनके उत्पीड़न को कानून के दायरे में लाता है। हम बच्चों की सर्च काफी सीमित रखते हैं और अक्सर आगाह करते रहते हैं कि उन्हें ही फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें या स्वीकार करें जिनसे आप परिचित हों।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »