29 Mar 2024, 10:27:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आॅनर ने भारत में लॉन्‍च किया स्मार्टफोन ऑनर 8 एक्स, जानें कीमत-फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 17 2018 10:44AM | Updated Date: Oct 17 2018 10:44AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। हुआवेई के उपब्रांड, आॅनर ने अपने स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो की एक्स-सीरीज का विस्तार किया। आॅक्टाकोर किरीन 710 प्रोसेसर से पॉवर्ड इस स्मार्टफोन में 16.51 सेमी. का फुल व्यू नॉच डिस्प्ले तथा 91 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात है। इसमें 2.5डी डबल टेक्सचर आॅरोरा ग्लास बॉडी है, जिससे इस फोन की खूबसूरती बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। 18,999 रु. में (6जीबी$128जीबी वैरिएंट) के साथ आॅल-न्यू आॅनर 8एक्स ब्लू, ब्लैक और रेड कलर में केवल अमेजनडॉटइन पर मिलेगा। 6जीबी$64जीबी वैरिएंट 16,999 रु. में मिलेगा, 4जीबी$64जीबी वैरिएंट 14,999 रु. में मिलेगा। ब्लू एवं ब्लैक कलर वैरिएंट 24 अक्टूबर से अमेजनडॉटइन पर उपलब्ध होगा।
 
इस लॉन्च के बारे में पी. संजीव, वाईस प्रेसिडेंट सेल्स, हुआवेई इंडिया कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप ने कहा इसमें एआई के साथ लेटेस्ट आॅक्टाकोर किरीन 710 चिपसेट लगा है, जो ग्राहकों को खुशी प्रदान कर उनका यूजर अनुभव बहुत बढ़ा देगा। नूर पटेल, डायरेक्टर- कैटेगरी मैनेजमेंट, अमेजन इंडिया ने कहा हम ग्राहकों को शक्तिशाली आॅनर 8एक्स की एक्सक्लुसिव पहुंच प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं।
 
आॅनर 8एक्स में 12 एनएम कॉर्टेक्स-ए73 जनरेशन-आधारित एसओसी के साथ लेटेस्ट आॅक्टाकोर किरीन 710 चिपसेट है, जो एआई फंक्षनलिटी को सपोर्ट करता है। आॅल-न्यू 8एक्स 3 वैरिएंट - 6 जीबी $ 128 जीबी, 6 जीबी $ 64 जीबी और 4 जीबी $ 64 जीबी में मिलेगा और एक समर्पित माईक्रोएसडी कार्ड स्लॉट द्वारा इसकी इंटरनल स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें ड्युअल वोल्टे टेक्नॉलॉजी है और 3750 एमएएच की दमदार बैटरी लगी है। एयरटेल के ग्राहक 8एक्स की खरीद पर 1 टीबी 4जी डेटा बेनेफिट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा वो 18 बार 199 रु. का प्रिपेड रिचार्ज कराके 1 टीबी डेटा प्राप्त कर सकते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »