29 Mar 2024, 01:24:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

कृभको ने कमाया 109 करोड़ रुपए का मुनाफा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 21 2018 11:15AM | Updated Date: Sep 21 2018 11:16AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। किसानों की अग्रणी उर्वरक उत्पादक सहकारी समिति कृषक भारती को-आॅपरेटिव लिमिटेड (कृभको) ने 2017-18 के दौरान 109.11 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया तथा उसने शेयर पूंजी पर 18 प्रतिशत लाभांश घोषित किया है। कृभको ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान यूरिया का 22.54 लाख टन तथा अमोनिया का 13.26 लाख टन उत्पादन किया था जो क्रमश: 102.72 तथा 106.27 उत्पादन क्षमता उपयोग के बराबर है। सहकारी समिति ने अपने संयुक्त उपक्रम संयंत्र, ओमान तथा शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा उत्पादित यूरिया सहित कुल 44.03 लाख टन यूरिया की बिक्री की, जो देश की कुल यूरिया बिक्री का 14.51 प्रतिशत है।
 
समिति की गुरुवार को हुई 38वीं वार्षिक आम सभा में वार्षिक लेखे पारित किए गए। बैठक की अध्यक्षता कृभको के अध्यक्ष डा. चन्द्र पालसिंह 
ने की। कृभको के प्रबंध निदेशक  एन. सांबशिव राव ने बैठक में बताया कि वर्ष के दौरान हजीरा संयंत्र ने उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन कायम रखा। अच्छे कार्यनिष्पादन के चलते कृभको देश की दूसरी सबसे बड़ी उर्वरक विक्रेता बन गई है। इस अवसर पर कृभको ने  सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने के लिये गुजरात के सुरेश पटेल को  'सहकारिता शिरोमणि' और ओडिशा के महेंद्र कुमार नायक को 'सहकारिता विभूषण' सम्मान से सम्मानित किया। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »