28 Mar 2024, 19:07:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि बजट किया दोगुना - मोदी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2018 11:38AM | Updated Date: Jun 21 2018 11:39AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार कहा कि उनकी सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पाने के लिए कृषि क्षेत्र का बजट दोगुना करके 2.12 लाख करोड़ रुपर कर दिया है। मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 600 से अधिक जिलों के किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि कृषि आय बढ़ाने के लिए सरकारी नीति में चार बड़े कदम, लागत खर्च में कटौती, फसलों की उचित कीमत, उत्पादों को खराब होने से बचाना तथा आय के वैकल्पिक स्रोत सृजित करना उठाए गए हैं।  पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के पहले 4 सालों के दौरान पूवर्वर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के पांच सालों की तुलना में कृषि क्षेत्र का बजट दोगुना करके 2.12 लाख करोड़ रुपर कर दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि 2018-19 के बजट में किसानों को उनकी लागत के 150 प्रतिशत के समतुल्य कीमत दिलाने के लिए कदम उठाए गए हैं। मोदी ने कहा हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि हमारे मेहनती किसानों की आय 2022 तक दोगुनी हो जाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में 2010 से 2014 के बीच औसतन 25 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 2017-18 में 28 करोड़ टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है। दालों का उत्पादन भी 10.5 प्रतिशत बढ़ा है। किसानों को बुवाई से लेकर उनके उत्पाद बाजार तक पहुंचाने की प्रक्रिया में मदद के लिए नीतिगत हस्तक्षेप की योजना की बात करते हुए कहा हमारा प्रयास किसानों को कृषि के हर चरण बुवाई, बुवाई के बाद और कटाई में सहायता मुहैया कराना है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »