28 Mar 2024, 18:40:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

स्पाइसजेट ने क्यू-400 विमानों के पायलटों की पगार बढ़ाई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 25 2015 7:57PM | Updated Date: May 25 2015 7:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने बमबार्डियर क्यू-400 विमान उड़ाने वाले पायलटों की पगार 20-25 प्रतिशत तक बढ़ा दी है जिससे इन पायलटों का वेतन बोइंग पायलटों के वेतन के समान हो गया है। सूत्रों ने कहा कि कंपनी ने यह कदम पायलटों का पलायन रोकने के उद्देश्य से उठाया है। ये पायलट खाड़ी की विमानन कंपनियों की आैर रख कर रहे थे क्योंकि ये कंपनियां आकर्षक वेतन पैकेजों की पेशकश करती हैं।
 
गुड़गांव स्थित विमानन कंपनी स्पाइसजेट के बेड़े में इस समय 34 विमान हैं जिनमें 19 बोइंग 737 और 15 बमबार्डियर क्यू-400 विमान शामिल हैं। कंपनी सूत्रों ने कहा दुनियाभर में पायलटों का वेतन पैकेज उन विमानों की किस्म पर निर्भर करता है जो वे उड़ाते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से खाड़ी की विमानन कंपनियां भारत में छोटे आकार के विमान उड़ाने वाले पायलटों पर डोरे डाल रही हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक स्पाइसजेट के पायलटों का संबंध है उनके वेतन में 20-25 प्रतिशत की वृद्धि से यह अंतर खत्म हो गया है। इससे हमें उन्हें कंपनी में बनाए रखने में मदद मिलेगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »