28 Mar 2024, 18:59:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम लेगी ‘डेजर्ट स्टॉर्र्म 2018’ में हिस्सा, यह होंगे राइडर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 17 2018 2:33PM | Updated Date: Mar 17 2018 2:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे कठिन रैली रेस-डाकर रैली में इस साल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली 2018 सीजन की अपनी पहली घरेलू रेस -डेजर्ट स्टॉर्म 2018 में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली दुपहिया वाहन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का रैली-रेसिंग डिवीजन है। हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली अपने भारतीय स्टार राइडर और तीन बार रैली के विजेता रह चुके सी एस संतोष के साथ इस रैली में हिस्सा लेगी। यह हीरो मोटोस्पोर्ट्स की तीसरी घरेलू रैली होगी, इससे पहले इसने 2017 में डेजर्ट स्टॉर्म और बाजा (बीएजेए) इंडिया में हिस्सा लिया था। डेजर्ट स्टॉर्म 2018 में हीरो 450 आरआर बाइक नेशनल रेसिंग में पहली बार शामिल होगी। इस बाइक ने पहले ही इस साल डाकर रैली में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था।

रैली के लिए हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम के एकमात्र और सबके पसंदीदा राइडर सी एस संतोष रैली की शुरुआत करेंगे और वह अपनी जीत की सूची में एक और उपलब्धि जोड़ने का हर संभव प्रयास करेंगे। डेजर्ट स्टॉर्म के 2017 एडिशन में, संतोष चोटिल होने के कारण तीन महीनों के लिए रेसिंग से दूर रहे थे। इस साल, टीम को बिना किसी दुर्घटना अथवा टक्कर के जबर्दस्त प्रदर्शन करने की उम्मीद है।  इस वर्ष, डेजर्ट स्टॉर्म का आयोजन 17 मार्च से 23 मार्च 2018 तक किया जाएगा। नोएडा में औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाने के बाद यह रैली 19 मार्च को अपने पहले चरण के लिए बीकानेर का रूख करेगी और फिर जैसलमेर जाएगी। रैली में राइडर्स को 1700 किमी की दूरी तय करने की चुनौती दी जाएगी और उन्हें बीकानेर एवं जैसलमेर के मशहूर मरूस्थलों से होकर गुजरना होगा। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »