20 Apr 2024, 18:49:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मर्सिडीज ने लॉन्च की G-सीरीज की SUV कार, जानें फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 23 2017 1:58PM | Updated Date: Oct 23 2017 2:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मर्सेडीज एएमजी ने हाल ही अपनी पॉप्युलर एसयूवी जी 65 का फाइनल एडिशन लॉन्च कर दिया। एएमजी मर्सेडीज की परफॉर्मेंस विंग है और यह केवल 65 यूनिट्स बनाएगी जिनको कि दुनियाभर में बेचा जाएगा। मर्सेडीज बेंज एसयूवी की जी सीरीज काफी लोकप्रिय रही है और इनको दुनिया की सबसे ताकतवर एसयूवीज में जगह मिली हुई है। इस सीरीज की एसयूयवी 1979 से बन रही है। 
 
जी क्लास एसयूवीज की बात करें तो इनमें से दुनियाभर में 33 पर्सेंट से ज्यादा एएमजी मॉडल्स बिके हैं। Mercedes-Benz G65 फाइनल एडिशन को 31,233 यूरो तकरीबन 2.38 करोड़ रुपए में लॉन्च किया गया है। G65 फाइनल एडिशन एसयूवल में 12 इंच के 5 twin स्पोक अलॉय वील्ज दिए गए हैं। इस एसयूवी में काले रंग का बाहरी हिस्से पर काफी प्रयोग है। मैट ब्लैक कलर में डिजाइन एलिमेंट्स भी हैं। इंटीरियर में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। 
 
इसमें 6.0 लीटर वी12 इंजन दिया गया है जो कि 621 बीएचपी का पावर और 1,000 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड महज 5.3 सेकंड में पूरी कर लेती है और इसकी टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसका इंजन 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। G65 AMG Final Edition एसयूवी को ऑफ रोड भी चलाया जा सकता है। यह 60 सेंटीमीटर पानी की गहराई तक में आसनी से चल सकती है। इस एसयूवी को मर्सेडीज की ऑस्ट्रिया स्थित यूनिट में बनाया जाएंगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »