28 Mar 2024, 17:31:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Corporate

हिन्दुस्तान कोका-कोला ने बढ़ाया वाटरशेड मिशन में मदद का हाथ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 27 2015 10:34PM | Updated Date: Mar 29 2015 1:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बैतूल (म प्र)। जिले के आदिवासी बहुल विकास ब्लॉक चिचोली और शाहपुर के 38 गांवों में एकीकृत वाटरशेड निर्माण परियोजना के लिए हिन्दुस्तान कोका-कोला बेवॅरेजेस प्राइवेट लिमिटेड ने गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) एक्शन फॉर सोशल एडवांसमेंट से मिलकर संबंधित ग्राम पंचायतों के साथ मदद का हाथ बढ़ाया है। हिन्दुस्तान कोका-कोला बेवॅरेजेस प्रायवेट लिमिटेड की एक विज्ञप्ति में कंपनी के एसोसिएट उपाध्यक्ष-पीएसी कल्याण रंजन के हवाले से शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह परियोजना पांच साल में पूरी होगी तथा इससे लगभग 5200 परिवार लाभान्वित होंगे।

 

‘विश्व जल दिवस’ के अवसर पर शाहपुर विकास ब्लॉक के चूना हुजूरी गांव में एक भव्य समारोह में इस काम की शुरूआत की गई, जिसमें ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी, हिन्दुस्तान कोका-कोला बेवॅरेजेस के अधिकारी एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘यह देश में अब तक की सबसे बड़ी वाटरशेड परियोजना है, जिसके लिए हमारी कंपनी ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

 

हम जलसंसाधन प्रबंधन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्घ हैं और लोगों को जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में काम करने वालों के साथ सहयोग करने के लिए उत्सुक हैं’’। एक्शन फॉर सोशल एडवांसमेंट के निदेशक आशीष मंडल ने कहा, ‘‘हम इस क्षेत्र में कार्य करते रहे हैं और हिन्दुस्तान कोका-कोला बेवॅरेजेस द्वारा इस परियोजना के लिए सहयोग करने पर अत्यंत प्रसन्न हैं। हम कंपनी को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि उनका यह सहयोग इन 38 गांवों के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने में एक बड़ी भूमिका अदा करेगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »