25 Apr 2024, 04:41:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Google का पेमेंट ऐप 'Tez' लॉन्च, जानिए क्‍या है खासियत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 18 2017 3:26PM | Updated Date: Sep 18 2017 6:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारत में अपनी मोबाइल भुगतान सेवा तेज आज शुरु की। कंपनी ने देश में डिजिटल भुगतान में बढती संभावनाओं का दोहन करने के लिए यह कदम उठाया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज यहां कंपनी के इस एप की शुरुआत की। उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप और फेसबुक भी एनपीसीआई के साथ इस तरह की सुविधा शुरु करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने जुलाई में कहा था कि गूगल अपनी यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) भुगतान सेवा का परीक्षण पूरा कर चुका है।

देश में इसे शुरू करने के लिए उसे भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति का इंतजार था। गौरतलब है कि यूपीआई भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की ओर से लांच की गयी भुगतान प्रणाली है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक नियंत्रित करती है। इसके सहयोग से मोबाइल के जरिये दो बैंक खातों के बीच तत्काल फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि व्हाट्सऐप और फेसबुक भी एनपीसीआई के साथ इस तरह की सुविधा शुरू करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। व्हाट्सएप यूपीआई प्रणाली का प्रयोग कर बैंक से बैंक ट्रांसफर योजना को अंतिम रूप दे रहा है। कुछ मोबाइल मैसेजिंग ऐप जैसे वी चैट और हाइक मैसेंजर पहले से ही यूपीआई आधारित भुगतान सेवा को सपोर्ट करते हैं।
 
इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार, भारत में डिजिटल भुगतान की आधारभूत संरचना में 2017 के अंत तक लगभग 50 लाख इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) के साथ तीन स्तरों में बढ़ोतरी की संभावना है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »