18 Apr 2024, 21:11:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ICICI बैंक प्रमुख की सैलरी 6 करोड़, SBI चेयरमैन की 28 लाख

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 26 2017 12:12PM | Updated Date: Jun 26 2017 12:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दुनिया के 50 सबसे बड़े बैंकों में से एक और देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपने प्रमुख को जो वेतन देता है, वह निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक या एचडीएफसी बैंक के प्रमुख को मिलने वाले वेतन के मुकाबले कुछ भी नहीं है। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने पिछले साल अगस्त में कम वेतन के मुद्दे को उठाया था।
 
उन्होंने कहा था कि इस वजह से सरकारी बैंक उच्च योग्यता रखने वाले लोगों को नौकरी नहीं दे पाते और उनमें शीर्ष स्तर पर सीधे नौकरी पाना भी मुश्किल होता है। विभिन्न बैंकों की सालाना रिपोर्ट के आकलन के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य को वित्त वर्ष 2016-17 में 28.96 लाख रुपए का वार्षिक वेतन मिला।
 
28.96 लाख रुपए का वार्षिक वेतन
आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर को 2.66 करोड़ रुपए का मूल वेतन मिला और अगले कुछ महीनों में उन्हें उनके प्रदर्शन का 2.2 करोड़ रुपए बोनस भी दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें भत्तों के तौर पर 2.43 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया गया और इस प्रकार उनका कुल वेतन 6.09 करोड़ रुपए रहा।
 
एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिखा शर्मा को इस अवधि में 2.7 करोड़ रुपए का मूल वेतन, 1.35 करोड़ रुपए का परिवर्तनीय भुगतान और 90 लाख रुपए के अन्य भत्तों का भुगतान किया गया। एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी को 10 करोड़ का वेतन इस अवधि में मिला है और उनके पास 57 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के शेयरों का विकल्प भी शामिल है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »