19 Apr 2024, 06:47:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बुलेट के बाद अब सस्ती हुई TVS मोटर की बाइक और स्कूटर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 26 2017 10:52AM | Updated Date: Jun 26 2017 10:52AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड के बाद अब देश की एक और बड़ी टू-व्हीलर कंपनी TVS मोटर ने भी अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया है। हालांकि, कीमतों में कितनी कटौती होगी इस बात का खुलासा अभी तक कंपनी की ओर नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कटौती 1600 से 2300 रुपए के बीच हो सकती है। आपको बता दें कि GST लागू होने से हाल में पहले आयशर मोटर्स की कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी सुपरहिट बाइक बुलेट के दाम कम करने का ऐलान किया था।
 
वीएस मोटर कंपनी के प्रेसीडेंट, सीईओ केएन राधाकृष्णन ने कहा- जीएसटी के बाद बिजनेस पहले से आसान हो जाएगा। इसीलिए हम अपने
कस्टमर्स को जीएसटी से पहले काफी फायदे दे रहे हैं 
 
कितने घटेंगे के दाम!
राधाकृष्‍णन ने या किसी अधिकारी ने दाम कितने घटे हैं इस बात का खुलासा नहीं किया है। इससे पहले फोर्ड जैसी बड़ी कार कंपनियां भी देश में अपने विभिन्‍न मॉडल्‍स पर 10000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का ऑफर दे रही हैं। 
 
कंपनियों पर घटेगा टैक्स बोझ
माना जा रहा है कि जीएसटी के बाद (1 जुलाई से) मोटरसाइकल पर टैक्स कम हो जाएगा। जो कि फिलहाल 30 फीसदी से 28 फीसदी रहेगा। इसी के चलते स्टॉक खाली करने के लिए कंपनियों ने ऑफर शुरू कर दिए हैं। बजाज ने अपने सीटी100 से लेकर सबसे बड़ी मोटरसाइकल डॉमिनर 400 पर 4500 रुपए तक की कटौती की है।
 
इसके अलावा यूएम लोहिया मोटर्स ने भी 7500 रुपए की कटौती अपने प्रॉडक्ट्स पर करने का ऐलान किया था।इससे अलावा फोर्ड इंडिया, आउडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सेडीज बेंज जैसी बड़ी कार कंपनियां भी देश में अपने विभिन्न मॉडल्स पर 10000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक के जीएसटी बेनिफिट्स दे रही हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »