29 Mar 2024, 01:03:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अब बिना ड्राइवर के दिल्‍ली में चलेगी मेट्रो, शुरू हुआ ट्रायल रन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 23 2017 11:58AM | Updated Date: Jun 23 2017 11:58AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दिल्‍ली। दिल्‍ली रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मजलिस पार्क से शिव विहार जाने वाली पींक लाइन शकूरपुर से मायामुरी खंड के बीच ट्रायल रन आज से शुरू हो गया। यह सबसे लंबे कॉरिडोर पिंक लाइन (59 किलोमीटर) पर ट्रायल रन शुरू हुआ है। 
 
मजेंटा लाइन की तरह पिंक लाइन पर भी ड्राइवरलेस मेट्रो चलाई जाएगी। गुरुवार को शकूरपुर और मायापुरी के बीच 6.5 किलोमीटर एलिवेटेड सेक्शन पर ट्रायल रन की शुरुआत की गई।  ट्रायल रन की शुरुआत डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह ने डीएमआरसी के निदेशकों और वरिष्ठ डीएमआरसी अधिकारियों की उपस्थिति में की। 
 
रिंग रोड पर मेट्रो कंस्ट्रक्शन और मायापुरी व पंजाबी बाग में जमीन अधिग्रहण इस कॉरिडोर का सबसे बड़ा चैलेंज था, जिसे पूरा कर मेट्रो ने ट्रायल रन शुरू कर दिया है। दिल्ली मेट्रो के नए अनअटेंडेंट ट्रेन ऑपरेशंस (UTO) सिस्टम यानि बिना ड्राइवर के इस रूट पर मेट्रो चलाई जाएगी। 
 
ऑटोमेशन के हाई लेवल पर ट्रायल रन किया जाएगा ताकि यह निश्चित किया जा सके कि कॉरिडोर की कमिशनिंग के बाद बिना किसी दिक्कत के ऑपरेशन हो सके। हालांकि इस कॉरिडोर पर शुरुआत में ट्रेन ऑपरेटर के जरिए ही ट्रेन चलाई जाएगी, लेकिन धीरे-धीरे बिना ऑपरेटर के ही मेट्रो चलेगी।
 
इस नई सिग्नलिंग तकनीक को संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण यानी सीबीटीसी कहते हैं। सीबीटीसी को इस कॉरिडोर पर चलाया जाएगा और अलग-अलग चरणों में इसका सघन परीक्षण किया जाएगा। अलग-अलग स्पीड पर ट्रेन का रिएक्शन, ट्रेन में ब्रेक और प्रचालन नियंत्रण केंद्र यानी ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर के साथ इसके कॉर्डिनेशन की निगरानी भी इन परीक्षणों के दौरान की जाएगी। ट्रैक प्रणाली और ओवरहैड इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई) का भी परीक्षण लगातार किया जाएगा जिससे एक बार ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद कोई स्नैग ना आए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »