26 Apr 2024, 05:01:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जियोनी ने लॉन्‍च किया चार कैमरे वाला ये शानदार स्मार्टफोन, जानें खूबियां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 28 2017 12:02PM | Updated Date: May 28 2017 12:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। स्मार्टफोन निर्माता चाईनीज़ कंपनी जियोनी ने नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन S10 लॉन्‍च किया है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें चार कैमरे दिए गए है। S10 में फ्रंट व रियर पर ड्यूल कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोनके दो और वेरिएंट एस10बी और एस10सी लॉन्च किए गए हैं। स्मार्टफोन के तीनों वेरिएंट बिक्री के लिए चीन में उपलब्ध कराए जाएंगे। इस स्मार्टफोन को अभी घरेलू बाजार में उतारा गया है और भारत में ये कब तक उपलब्ध होगा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
 
यह है सबरसे बड़ी खासियत 
जियोनी S10 की सबसे बड़ी खासियत है इसका कैमरा। इस स्मार्टफोन में चार कैमरे दिए गए है। दो रियर कैमरे और दो फ्रंट फेसिंग कैमरे हैं। रियर पैनल पर 16 और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट कैमरा 20 और 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। इस स्मार्टफोन के कैमरे 3D इफेक्ट और अपर्चर पर कमाल का कंट्रोल देते हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3,450mAh की बैटरी दी गई है।
 
जानिए तीनों के खास फीचर
डुअल सिम वाले जियोनी S10 में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.5GHz मीडियाटेक हेलियो P25 प्रोसेसर दिया गया है इसके साथ ही इसमें 6 जीबी की रैम (RAM) दी गई है। इंटरनल स्टोरेज के लिए इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 
वहीं जियोनी S10B में भी 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इसमें मीडियाटेक MTK6755 SoC प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है. इसमें रियर पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.इसमें 13 और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 3,700mAh की बैटरी दी गई है।
 
इसके बात हम जियोनी S10C की बात करते हैं तीनों स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशन के मामले में ये सबसे कमजोर स्मार्टफोन है. इसमें 32 जीबी की मैमोरी है और 4 जीबी की रैम दी गई है। इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,100mAh है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपए) है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »