20 Apr 2024, 16:09:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एसबीआई के खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 25 2017 11:02AM | Updated Date: May 25 2017 11:02AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। एसबीआई मोबाइल वॉलिट के जरिए एटीएम से कैश निकालने की सुविधा शुरू करने वाला है। हालांकि स्टेट बैंक ई-वॉलिट के जरिए हर एटीएम ट्रांजेक्शन पर 25 रुपए की फीस वसूलेगा। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में एसबीआई की ओर से हर एटीएम निकासी पर 25 रुपए चार्ज करने की बात कही गई थी, जिसका बैंक ने खंडन किया है। 
 
एसबीआई के एमडी (नेशनल बैंकिंग) रजनीश कुमार ने कहा- साधारण बचत खातों पर एटीएम से कैश निकासी पर सर्विस चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कुमार ने कहा यदि किसी कस्टमर के पास हमारे ई-वॉलिट एसबीआई बडी में पैसे होते हैं तो वह एटीएम के जरिए रकम निकाल सकता है। यह सुविधा पहले उपलब्ध नहीं थी। 
 
मोबाइल वॉलिट में 1000 रुपए तक की राशि जमा कराने पर बैंक 0.25 पर्सेंट का सर्विस चार्ज वसूलेगा। यह न्यूनतम 2 रुपए और अधिकतम 8 रुपए तक होगा। इसके सर्विस टैक्स अलग से चार्ज किया जाएगा। बिजनस कॉरेस्पॉन्डेंट्स के जरिए एसबीआई बडी से यदि आप 2000 रुपए का कैश विदड्रॉल करेंगे तो बैंक न्यूनतम 6 रुपए का चार्ज वसूलेगा और सर्विस टैक्स अलग से देना होगा। कुमार ने कहा कि यह सर्विस चार्ज 1 जून 2017 से लागू होगा।
 
एटीएम ट्रांजैक्शन फीस 25000 करने की खबरों पर दी सफाई
मीडिया रिपोर्ट्स में बैंक की ओर से हर एटीएम ट्रांजैक्शन पर 25 रुपए की फीस वसूलने का एसबीआई ने खंडन किया है। बैंक ने कहा कि सामान्य बचत खातों से एटीएम निकासी के चार्ज में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि बैंक ने स्वीकार किया है कि पहले जारी किए गए सर्कुलर में कमी थी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »