23 Apr 2024, 16:18:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

विमान यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब फ्लाइट में लें सकेंगे इंटरनेट का मजा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 22 2017 11:00AM | Updated Date: May 22 2017 11:00AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। देश में हवाई सफर के दौरान इंटरनेट का उपयोग करना अब मुमकिन होता दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार अगस्त के आखिर तक उड़ान के दौरान यात्रियों को इंटरनेट उपलब्ध कराने की इजाजत दे सकती है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के ज्वाइंट डीजी ललित गुप्ता ने कहा कि हम डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन्स की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।
 
कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस भी इस मामले में उड्डयन मंत्रालय से बात कर रही हैं। फिलहाल सुरक्षा कारणों से फ्लाइट में इंटरनेट के इस्तेमाल की इजाजत नहीं है, लिहाजा भारतीय एयरस्पेस में यात्रियों को वाई-फाई को बंद करना पड़ता है। गुप्ता ने यह भी कहा कि जेट एयरवेज और स्पाइसजेट जैसी भारतीय विमान कंपनियों के पास साल 2018 के मध्य तक वाई-फाई की सुविधा से लैस बोइंग 737 MAX विमान होंगे। गौरतलब है कि दुनियाभर में 70 एयरलाइंस हवाई सफर के दौरान यात्रियों को इंटरनेट इस्तेमाल की इजाजत देती हैं। इस दौरान यात्री ईमेल, लाइवस्ट्रीमिंग, सोशल मीडिया का इस्तेमाल, फिल्में डाउनलोड करने और कॉल भी कर सकते हैं।
 
इनमें एयर फ्रांस, ब्रिटिश एयरवेज, सिंगापुर एयरलाइंस और एतिहाद एयरवेज जैसी कई विमान कंपनियां शामिल हैं, जिनकी उड़ानें भारत भी आती हैं। हालांकि, भारत में जेट एयरवेज और विस्तारा एयरलाइंस में यात्री प्री-लोडेड कंटेंट अपनी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए वे विमान के बिना इंटरनेट वाले वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्पाइसजेट भी यह सुविधा जून के अंत तक देना शुरू कर देगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »