26 Apr 2024, 03:57:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

त्योहारों पर बढ़ेगी उत्पादों की मांग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 7 2015 11:33AM | Updated Date: Oct 7 2015 11:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। एलजी, पैनासोनिक और सैमसंग जैसी प्रमुख टिकाउ उपभोक्ता सामान कंपनियों को आगामी त्यौहारी सीजन में बिक्री में 30 प्रतिशत तक वृद्धि की उम्मीद है। बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती से भी इस क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा। बिक्री बढ़ाने के मकसद से ये कंपनियां सुनिश्चित उपहार, स्मार्ट फोन, ब्लू रे प्लेयर्स और साउंड सिस्टम आदि पेशकशें कर रही हैं। सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रानिक्स के उत्पाद विपणन प्रमुख सीई रिषी सूरी ने  कहा,  बाजार से शुरुआती संकेत सकारात्मक हैं। 
 
त्योहारी सीजन में हमारी वृद्धि बाजार की वृद्धि से अधिक रहने की उम्मीद है। उपभोक्ताओं की धारणा में सुधार और नवोन्मेषी उत्पादों की आपूर्ति आदि की वजह से हमारी बिक्री में इजाफा होगा।  दक्षिण कोरियाई कंपनी को त्योहारी सीजन में  बिक्री में 30 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी जल्द 40 इंच और 50 इंच के दो नए टीवी मॉडल पेश करने जा रही है।  
 
सैमसंग की प्रतिद्वदि एलजी भी त्योहारी सीजन में बिक्री की संभावना को लेकर उत्साहित है। एलजी इंडिया के प्र्रमुख नीलाद्रि दत्ता ने कहा कि हम त्योहारी सीजन में सेल में 20 से 25 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। एलजी ने त्योहारी सीजन से पहले ही विभिन्न श्रेणियों में नए उत्पादों की श्रृंखला पेश की है। इनमें ओएलईडी टीवी, वेब ओएस प्रौद्योगिकी के साथ स्मार्ट टीवी, ड्यूल डोर-इन-डोर रेफ्रिजरेटर और जेट स्प्रे प्रौद्योगिकी वाली वाशिंग मशीन शामिल हैं। त्योहारों के दौरान उत्पादों के प्रचार के लिए कंपनियां विज्ञापन पर खर्च करने को भी तैयार हैं। 
 
मार्केटिंग बजट 90 करोड़
पैनासोनिक इंडिया और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक मनीष शर्मा ने कहा, हमने त्योहारी सीजन के दौरान मार्केटिंग गतिविधियों के लिए 90 करोड़ रुपये का बजट रखा है। शर्मा उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स एवं अप्लायंसेज विनिर्माता संघ (सिएमा) के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंंने कहा कि अभी 30 प्रतिशत सेल कंज्यूमर फाइनेंसिंग से आती है और इसमें और बढ़ोतरी होगी। सिएमा के अनुसार पिछले साल सेल में अधिकतम वृद्धि ऑनलाइन सेल्स चैनलों के जरिए हुई थी। ऑफलाइन सेल की वृद्धि दर लगभग स्थिर रही थी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »