20 Apr 2024, 09:57:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अगले साल मार्च तक उपभोक्ता आधार को 10 लाख तक पहुंचायेगा वित्तीय सेवा प्लेटफार्म ‘सही पे’

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 23 2020 4:36PM | Updated Date: Jan 23 2020 4:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। देश में बैंकिग क्षेत्र को सात दशक से अधिक समय से विभिन्न सेवाएं दे रही मनिपाल टेक्नोलॉजिज लिमिटेड की डिजीटल वित्तीय सेवा प्लेटफार्म ‘सही पे’ ने आज कहा कि इसने मार्च 2021 तक देश भर में अपना उपभोक्ता आधार तीन गुने से भी अधिक बढ़ा कर 10 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। मूल रूप से अर्धशहरी और ग्रामीण विस्तारों में खुदरा व्यापारियों को डिजीटल वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने वाले सही पे प्लेटफार्म के प्रमुख तथा मनिपाल टेक्नोलॉजिज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (नये समाधान) डा आलोक गुप्ता ने आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि लगभग एक साल पहले शुरू हुई इस सेवा का विस्तार 22 राज्यों तक हो चुका है। इसके मुख्य उपभोक्ता छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के खुदरा व्यापारी हैं।
 
जो दूर दराज के इलाकों में भी इसकी सेवा तथा प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) उपकरण के जरिये कई तरह की डिजीटल वित्तीय लेनदेन और बैंंिकग सेवा आदि का लाभ ले पाते हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल देश भर में ऐसे तीन लाख 20 हजार खुदरा व्यापारी सही पे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे बढ़ा कर अगले साल मार्च तक 10 लाख तक पहुंचाया जायेगा। गुजरात में यह संख्या मौजूदा 15 हजार से बढ़ा कर दो साल में एक लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य है। अभी सही पे का बड़ा कारोबार बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में है पर आने वाले समय में बदली हुई रणनीति के साथ इसे गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी फैलाया जाना है।
 
हालांकि कंपनी का मुख्य ध्यान ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों पर ही रहता है पर इन राज्यों में शहरी इलाकों में बड़े पैमाने पर डिजीटल धन हस्तांतरण के चलते इनके बड़े शहरों में भी सही पे का विस्तार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों के लिए यह सेवा एक वरदान जैसी है। विशेष रूप से किसान इनके जरिये आसानी से नकदी निकालने, जमा, मिनी स्टेटमेंट, खाते में शेष धन की जानकारी, फंड ट्रांसफर समेत कई सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। यह ग्रामीण इलाकों के छोटे दुकानदारों को भी डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों से डिजीटल भुगतान लेने की सुविधा भी देता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »