23 Apr 2024, 18:35:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

स्पाइसजेट ने शुरू की ये नई उड़ाने, इन शहरों में चलेगी...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 14 2020 11:56AM | Updated Date: Jan 14 2020 2:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

औरंगाबाद। स्पाइसजेट एयरलाइन ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद से बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए अतिरिक्त उड़ानों को चालू करके अपनी सेवाओं का विस्तार किया है। अभी बजट एयरलाइन दिल्ली और हैदराबाद शहरों के लिए दो उड़ानें और देश के सूचना प्रौद्योगिकी के प्रमुख केन्द्र बेंगलुरु के लिए एक उड़ान संचालित करती हैं। अतिरिक्त उड़ानों के साथ बेंगलुरु के लिए अब दो उड़ानें और हैदराबाद के लिए तीन उड़ानें दैनिक आधार पर होंगी।
 
एक अन्य एयरलाइन ट्यूजेट भी अपने '72-सीटर' वाले विमान के जरिए हैदराबाद और अहमदाबाद मार्गों पर हवाई सेवाएं उपलब्ध करा रही है। औरंगाबाद से हैदराबाद के लिए हवाई सेवा के यात्रियों के लिए एक वरदान है, इससे अब इस क्षेत्र के लोग तिरुपति बालाजी मंदिर के लिए आसानी से जा सकेंगे। बेहतर हवाई सेवा के लिए इंडिगो चिकलथाना हवाईअड्डे से मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के लिए पांच फरवरी से अपनी सेवा शुरू करेगी। इसने 20 फरवरी से बेंगलुरू से उड़ानों को शुरू करने की भी घोषणा की है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »