26 Apr 2024, 01:22:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Motorola का फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जाने इसके अनोखे फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 16 2019 9:46AM | Updated Date: Dec 16 2019 10:09AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। Motorola Razr लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इसे जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। मोटोरोला ने Razr (2019) की भारत में लॉन्चिंग को लेकर टीजर जारी किया है. ये टीजर ट्वीट के जरिए जारी किया गया है। मोटोरोला ने फ्रंट पर एक सेकेंडरी स्क्रीन को भी जोड़ा है, कंपनी ने इसे क्विक व्यू एक्सटर्नल डिस्प्ले का नाम दिया है। इस डिस्प्ले की मदद से आप नोटिफिकेशन, म्यूज़िक आदि को तेज़ी से एक्सेस कर पाएंगे। नया मोटोरोला रेज़र 2019 फोल्डेबल फोन फ्लेक्सिबल स्क्रीन के साथ उतारा गया है, इस वज़ह से यह आसानी से फोल्ड हो जाती है। आपको बता दें इस मोटोरोला के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए लॉन्च किया गया था. हालांकि इसकी बिक्री जनवरी में शुरू होगी।

इसके अलावा मोटोरोला रेज़र के मुख्य डिस्प्ले के नॉच में 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। यदि आप फोन को फोल्ड नहीं करना चाहते तो इस कैमरा सेंसर का इस्तेमाल आप सेल्फी लेने के लिए भी कर सकेंगे। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Motorola Razr स्टॉक एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। फोन के निचले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। फोन में जान फूंकने के लिए 2510 एमएएच की बैटरी दी गई है, बैटरी 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कम क्षमता वाली बैटरी होने के बाद अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह सिंगल चार्ज में पूरा दिन साथ दे पाती है या नहीं।

Motorola Razr (2019) में 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 16MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोल्डेड स्टेट में इससे सेल्फी क्लिक किया जा सकता है, वहीं अनफोल्डेड स्टेट में प्राइमरी सेंसर के तौर पर काम में लाया जा सकता है. इसके अलावा 5MP का सेकेंडरी कैमरा डिस्प्ले नॉच में दिया गया है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है और इसकी बैटरी 2,510mAh की है. इसमें 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »