29 Mar 2024, 06:36:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

रेडमी का ये धासू स्मार्टफोन अब हुआ बेहद सस्ता, कीमत मात्र...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 15 2019 11:06AM | Updated Date: Dec 15 2019 11:07AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुबंई। रेडमी के इस मोबाइल के फीचर्स की बात करे तो इसमे 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है । जिसका रेजुलेशन 1080x2340 पिक्सल दिया गया है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है । इसमे , मीडियाटेक के नए गेमिंग प्रोसेसर हीलियो जी90टी प्रोसेसर दिया है । 2.8 गीगाहर्टज का डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करे तो इसमे 6/ 8 GB की रैम तथा 64/ 128 GB की स्टोरेज दी गई है । जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 512GB तक बढाया जा सकता है।
 
Redmi Note 8 Pro चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। यह वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। तथा 20MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है । इसमे फेस ऑनलॉक फीचर्स दिया गया है। इस फोन में पीछे फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। जो फोन को 0.03 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देता है।
 
डुअल-सिम रेडमी नोट 8 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। इसकी बैटरी की बात करे तो इसमे 4500 MAH की बैटरी दी गई है । यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। Xiaomi रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। शाओमी के इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये तय की गई है।
वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 17,999 रुपये है। Redmi Note 8 Pro के तीन कलर वेरिएंट हैं, गामा ग्रीन, हेलो व्हाइट और शेडो ब्लैक। शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो सेल दोपहर 12 बजे अमेज़न (Amazon) और शाओमी (Xiaomi) की वेबसाइट पर होगी। अब बात ऑफर्स की। Redmi Note 8 Pro के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो अमेज़न और मी डॉट कॉम पर ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर फ्लैट 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं, ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा है। अमेज़न पर HSBC कैशबैक कार्ड पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। 
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »