28 Mar 2024, 18:23:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आसुस ने लॉन्‍च किए डुअल स्क्रीन लैपटॉप, जानें कीमत-फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 17 2019 6:24PM | Updated Date: Oct 17 2019 6:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली लैपटॉप और स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी आसुस ने डुअल स्क्रीन वाला नया लैपटॉप जेनबुक प्रो डुओ यूएक्स 581 और जेनबुक डुओ यूएक्स481 को भारतीय बाजार में लाँच करने की घोषणा की है। कंपनी ने गुरूवार को यहां कहा कि दोनों लैपटॉप नए डिजाइन के हैं जो कीबोर्ड के ऊपर एक सेकंडरी टचस्क्रीन से जुड़ते हैं।
 
भारत में लगातार भ्रमण में रहने वालों, क्रिएटिव मैवरिक्स, कंटेंट क्रिएटरों, संपादकों, गेमर और मल्टीटास्किंग प्रोफेशनलों की बढ़ती संख्या के लिए परफेक्शन के साथ तैयार किया गया आसुस की नई जेनबुक शृंखला यूजर को प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और अधिक क्षमता हासिल करने में मदद करेगा। उसने कहा कि इसके साथ ही जेनबुक यूएक्स334 / यूएक्स434 / यूएक्स534 पर नए स्क्रीनपैड 2.0 को भी लॉन्‍च किया गया है।
 
जेनबुक को 30 साल पूरे हो रहे हैं और इस अवसर पर आसुस जेनबुक एडिशन 30 स्पेशल यूएक्स334 भी लॉन्च किया गया है।  कंपनी ने कहा कि जेनबुक प्रो डुओ यूएक्स581 की कीमत 2,09,990 रुपये है। जेनबुक डुओ यूएक्स481 की कीमत    89,990 रुपये है। जेनबुक 15 (यूएक्स534) की कीमत 1,24,990रुपये, जेनबुक 14 (यूएक्स434) की कीमत    84,990 रुपये, जेनबुक 13 (यूएक्स334) की कीमत 84,990 रुपये है। यह नये लैपटॉप आनलाइन मार्केटप्लेस   अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल के साथ ही डीलर आउटलेटों, आसुस एक्सलूसिव स्टोरों पर भी उपलब्ध होगा। 
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »