28 Mar 2024, 16:59:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Airtel का धमाका - लॉन्‍च किया TV का 'ऑल चैनल पैक'

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 15 2019 1:53PM | Updated Date: Sep 15 2019 1:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। एयरटेल डिजिटल टीवी ने ऑल चैनल पैक लॉन्‍च किया है। इस पैक में प्रमुख 226 चैनल देखे जा सकते हैं। इसके अलावा करीब सभी रीजनल चैनल भी इसमें दिखाए जाएंगे। यह सभी चैनल एचडी और एसडी चैनल होंगे। एयरटेल ने अपने इस ऑल चैनल पैक की कीमत 1,315 रुपये तय की है। इसके अलावा इस पैक को लेने वालों को 360 रुपये नेटवर्क कैपेसिटी फीस भी देनी होगी। इसको मिलाकर यह पैक 1675 रुपये महीने का पड़ेगा।
 
 एयरटेल के इस नए ऑल चैनल पैक में एयरटेल डिजिटल टीवी की ओर से इंटरटेनमेंट, इंफोटेनमेंट, न्यूज और स्पोर्ट्स जैसे मेजर जॉनर्स के सारे पॉपुलर चैनल्स मिलेंगे। इसमें कई रीजनल चैनल्स भी होंगे. इनमें कलर्स गुजराती सिनेमा, ETV 2, Gemini TV HD, Jaya Max, Khushi TV, News18 Kannada, Surya Movies, Zee Bangla HD, Zee Punjabi और Zee Tamil HD का नाम शामिल है। एयरटेल डिजिटल टीवी ऑल चैनल पैक में कुछ बच्चों के पॉपुलर चैनल्स जैसे Discovery Kids, Disney, Disney International HD, Nick, Pogo और Sony Yay भी होंगे। साथ ही कुछ प्रीमियम इंग्लिश मूवी चैनल्स जैसे Movies Now HD, Romedy Now HD, Star Movies Select HD और WB भी मिलेंगे।   
 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एयरटेल के ऑल चैनल पैक में HD चैनल्स के SD वेरिएंट्स शामिल नहीं होंगे। हालांकि ये चैनल्स एयरटेल डिजिटल टीवी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। इसी तरह इसमें कोई सर्विस चैनल भी शामिल नहीं होगा। ऑल चैनल पैक को मायएयरटेल ऐप या एयरटेल डिजिटल टीवी हेल्पलाइन नंबर के जरिए खरीदा जा सकता है।
एयरटेल डिजिटल टीवी अपने ऑल चैनल पैक को अपने मायएयरटेल ऐप के अलावा एयरटेल डिजिटल टीवी हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से बेच रहा है। अगर यह पैक चाहिए यहां से खरीदा जा सकता है। जानकारी के अनुसार इस ऑल चैनल पैक में एचडी चैनल के एसडी वर्जन को शामिल नहीं किया गया है। वहीं इसमें कोई भी सर्विस चैनल भी शामिल नहीं किया गया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »