29 Mar 2024, 18:41:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

क्लीयरटैक्स और एचडीएफसी बैंक ने की साझेदारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 21 2019 1:07AM | Updated Date: Aug 21 2019 1:07AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बैंगलोर। आयकर दाखिल करने के लिए सरल सॉल्युशन प्रदान करने वाले बैंगलोर स्थित फाइनेंशियल-टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म क्लीयरटैक्स ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न की मुफ्त ई-फाइलिंग की पेशकश करने के लिए भारत के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इससे एचडीएफसी बैंक के 50 लाख से अधिक ग्राहकों को व्यक्तिगत सीए-असिस्टेड टैक्स फाइलिंग की सुविधा मिलेगी। एचडीएफसी बैंक के नेटबैंकिंग प्लेटफॉर्म पर क्लीयरटैक्स का सॉल्युशन ग्राहकों को टैक्स रिटर्न की ई-फाइलिंग की समस्या को दूर करने में मदद करेगा। क्लीयरटैक्स का सुरक्षित प्लेटफार्म मुफ्त सेल्फ ई-फाइलिंग प्रदान करता है, जिससे महज 7 मिनट में ई-फाइलिंग की जा सकती है।

जिन लोगों को सहायता की आवश्यकता है, वे बिना किसी जटिलता के चार्टर्ड एकाउंटेंट की सेवाएं रियायती दरों पर ले सकते हैं। क्लीयरटैक्स के सॉल्युशन उच्च स्तर का पर्सनलाइजेशन, 100 फीसदी सटीकता और पारदर्शिता, शून्य कागजी कार्यवाही और भविष्य के लिए तैयार होने में मदद करता है। इस सहयोग पर टिप्पणी करते हुए क्लीयरटैक्स के संस्थापक और सीईओ अर्चित गुप्ता ने कहा हमें एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर काम करने की खुशी है।

एचडीएफसी बैंक के बड़े ग्राहक बेस के लिए हमारी टैक्स-फाइलिंग सेवाएं प्रदान कर और आईटीआर कम्प्लायंस को सरल बनाने में हमारी विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए हम सामूहिक रूप से उनके अनुभव को ई-फाइलिंग करने और परेशानी मुक्त तरीके से टैक्स बचाने में सक्षम करेंगे।  एचडीएफसी बैंक में डिजिटल बैंकिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौतम आनंद ने कहा हम क्लीयरटैक्स के साथ साझेदारी कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक सुरक्षित, कर दाखिल करने वाली तकनीकों को अपना सके, जो उन्हें अपने घरों या कार्यालयों से प्रक्रिया को आराम से पूरी करने में सक्षम बनाएगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »