19 Apr 2024, 02:06:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सेंसेक्स 232 और निफ्टी ने 62 अंक टूटे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 18 2019 7:48PM | Updated Date: Aug 18 2019 7:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में अगले सप्ताह की चाल सरकार के अर्थव्यवस्था को उबारने के कदमों पर निर्भर करेगी । बीते सप्ताह मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक उठापटक भरे कारोबार के बाद 231.58 अंक अर्थात 0.62 प्रतिशत की गिरावट से 37350.33 अंक पर बंद हुआ । नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में 11047.80 अंक पर 61.85 अंक अर्थात 0.56 प्रतिशत का नुकसान हुआ। बीते सप्ताह शेयर बाजारों के लिए कई सकारात्मक और कई नकारात्मक रिपोर्टे रहीं । महंगाई की दर घटने के साथ ही अमरीका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के फिलहाल टलने से शेयर बाजारों को जहां मजबूती मिलने की उम्मीद बंधी । वहीं अर्थव्यवस्था और आटोमोबाइल क्षेत्र की मंदी ने निवेशकों के लिए चिंताजनक रिपोर्टे थीं । 
 
अर्थव्यवस्था में मंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक से कुछ आस बंधी है। सोने के भाव अंतर्राष्ट्रीय बाजार में छह वर्ष के उच्च स्तर को छूने के बाद में नरम पड़े । कच्चे तेल की कीमतों में उछाल का भी बाजार पर असर रहा । सेंसेक्स के साथ ही बीते सप्ताह बीएसई का मिडकैप 179.15 अंक अर्थात 1.31 प्रतिशत के नुकसान से 13490.90 अंक रह गया । स्माल कैप में 12584.59 अंक पर 114.91 अर्थात 0.90 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीते सप्ताह शेयर बाजारों में मात्र तीन दिन कारोबार हुआ । सोमवार को शेयर बाजार बकरीद और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बंद रहे । तीन दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को खुले बाजार में हांग कांग में प्रदर्शन और अर्जेंटीन की मुद्रा के गोता लगाने से वैशविक मंदी की चिंता में भारतीय शेयर बाजार बुरी तरह लुढ़के । सेंसेक्स 623.75 अंक का गोता लगाकर 37 हजार अंक से नीचे उतरकर 36958.16 अंक पर बंद हुआ ।
 
निफ्टी भी 10925.85 अंक पर 183.80 अंक टूटा। अमेरिका के कुछ चीनी सामान पर शुल्क क्रियान्वयन में देरी करने की घोषणा से दोनों देशों के बीच युद्ध व्यापार घटने की आशा से एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त का घरेलू शेयर बाजारों पर भी असर दिखा । सेंसेक्स 353.37 अंक बढ़कर 37311.53 और निफ्टी 11029.40 अंक पर 103.55 अंक ऊपर बंद हुआ। गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बंद रहने के बाद शुक्रवार को शेयर बाजारों में प्रारंभिक कारोबार में एक बार फिर गिरावट देखी गई , हालांकि बाद में लिवाली निकल आने से सेंसैकस 38.80 अंक बढ़कर 37350.33 और निफ्टी 11047.80 अंक पर 18.40 अंक ऊंचा रहा ।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »