28 Mar 2024, 20:35:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

WhatsApp पर आने वाला है ये नया फीचर, मिलेगी ये सुविधा..

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 4 2019 1:19PM | Updated Date: Aug 4 2019 1:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नया फीचर रोल-आउट कर रहा है। इस फीचर से यूजर्स को पता चल सकेगा कि उन्हें रिसीव हुआ कोई मेसेज कई बार फॉरवर्ड किया गया है। नया फीचर ऐंड्रॉयड और iOS देने प्लैटफॉर्म्स पर यूजर्स को मिलेगा। फेसबुक की टीम लंबे वक्त से इस फीचर पर काम कर रही थी और इस नए फीचर को कंपनी 'वायरल कंटेंट को मार्क करने का तरीका' मान रही है। इस तरह यूजर्स को पता चल सकेगा कि उनको रिसीव हुआ मेसेज कोई वायरल मेसेज है और कई बार फॉरवर्ड किया जा चुका है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक जब कोई यूज़र किसी ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड करेगा, जो पहले से फॉरवर्ड किया जा रहा है, तो वॉट्सऐप उसको नोटिफिकेशन भेजेगा। इसमें लिखा होगा कि ‘This message will be marked as forwarded many times’। यानी कि वह जो भी मैसेज सेंड करेगा, उस पर ‘Frequently Forwarded’ का लेबल होगा। टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ ये नया अपडेट वॉट्सऐप में फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइल के लिए भी होगा।
 
यानी कि फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइल भी अगर पांच बार से ज़्यादा फॉरवर्ड किया जाता है तो उसपर ‘frequently forwarded’ का लेबल आएगा। हालांकि वॉट्सऐप का कहना है कि इस फीचर में ये नहीं बताया जाएगा कि कोई भी मैसेज कितनी बार forward किया जा चुका है, क्योंकि सहीं नंबर एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड होता है।
 
बताया गया है कि ये लेटेस्ट अपडेट फेक न्यूज़ और अफवाहों को रोकने के लिए पेश किया गया है। इस फीचर की टेस्टिंग इसी साल मार्च से की जा रही थी, जिसकी जानकारी WABetaInfo पहले ही दे चुका है। वाबीटाइन्फो ने ट्वीट के साथ फोटो भी शेयर की थी, जिसमें देखा जा सकता है कि ये फीचर कैसे काम करेगा।
 
नया वेब वर्जन ला रहा है WhatsApp - WABetaInfo ने हाल ही में जानकारी दी है कि वॉट्सऐप एक युनिवर्सल विंडोज़ प्लैटफॉर्म(UWP) ऐप पर काम कर रही है। इसके साथ एक ऐसा मल्टी प्लेटफॉर्म सिस्टम भी पेश किया जाएगा, जिससे आपका फोन के स्विच ऑफ होने पर भी वेब पर WhatsApp चलाया जा सकेगा। WABetaInfo ने बताया कि इस नए सिस्टम से यूज़र्स एक ही अकाउंट को एक साथ कई डिवाइस में लॉगइन कर कर सकेंगे।
 
आइए जानते हैं नई WhatApp UWP ऐप आने से क्या-क्या आसान हो जाएगा। इससे यूज़र्स के वॉट्सऐप का मेन अकाउंट iPad पर iPhone से बिना uninstall किए चलाया जा सकेगा। साथ ही एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर सेम अकाउंट चलाया जा सकेगा। इसके अलावा फोन इंटरनेट ना होने पर भी वेब पर वॉट्सऐप UWP ऐप का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »