20 Apr 2024, 06:02:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बीते वित्त वर्ष लक्ष्य से 8.6 प्रतिशत कम रही सरकार की आमदनी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 1 2019 12:17AM | Updated Date: Jun 1 2019 12:17AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बीते वित्त वर्ष केंद्र सरकार की आमदनी लक्ष्य से 8.6 प्रतिशत तथा कुल व्यय लक्ष्य से 5.93 प्रतिशत कम रही। वित्त मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आँकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 में सरकार का कुल राजस्व 16,66,055 करोड़ रुपये रहा जो संशोधित बजट अनुमान का 91.40 प्रतिशत है। इसमें 13,16,951 करोड़ रुपये कर से प्राप्त हुये हैं। सरकार को 2,46,219 करोड़ रुपये गैर-कर राजस्व के रूप में और 1,02,885 करोड़ रुपये गैर-ऋण पूँजी प्राप्ति के रूप में मिले।

गैर-ऋण पूँजी प्राप्ति में ऋणों की वसूली से 17,840 करोड़ रुपये और विनिवेश से 85,045 करोड़ रुपये प्राप्त हुये हैं। सरकार का कुल व्यय 23,11,422 करोड़ रुपये रहा जो संशोधित बजट अनुमान का 94.07 प्रतिशत है। इसमें 20,08,463 करोड़ रुपये राजस्व खाते में और 3,02,959 करोड़ रुपये पूँजी खाते में खर्च हुये। राजस्व खाते के तहत ऋण का ब्याज चुकाने पर 5,82,675 करोड़ रुपये और सब्सिडी के मद में 1,97,066 करोड़ रुपये खर्च किये गये। कर में हिस्से के रूप में राज्य सरकारों को 7,61,454 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गयी। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »