25 Apr 2024, 13:11:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एक टैंक फ्यूल में घूम लिए 14 देश, बनाया नया वर्ल्ड रेकॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 18 2015 11:06AM | Updated Date: Jun 18 2015 11:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। कार कंपनी आॅडी ने आरएसी नाम की एक ड्राइविंग असिस्टेंस कंपनी के साथ मिलकर अपनी कार के एक टैंक फ्यूल में 14 देश घूम लेने का नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया। उनकी यह कामयाबी गिनीज बुक में भी दर्ज की गई।
 
इस सफर के लिए अनमॉडिफाइड आॅडी ए6 टीडीआई अल्ट्रा का सहारा लिया गया। इस कार ने कुल मिलाकर 1865 किमी की यात्रा की और इस दौरान इसने 26.87 किमी प्रति लीटर का माइलेज दिया। इस कार में 73-लीटर का फ्यूल टैंक होता है। इस यात्रा की शुरूआत 9 जून को नीदरलैंड्स के मास्त्रिहि से हुई और 10 जून को हंगरी में समाप्त हुई।
 
1865 किमी की यात्रा की
26.87 किमी का रहा माइलेज
73 लीटर का था फ्यूल टैंक
28 घंटे में तय किया सफर
 
इन देशों से गुजरी यह कार
कार के ड्राइवर ऐंड्रयू फ्रैंकल और रेबेका जैक्सन ने ए6 टीडीआई अल्ट्रा को 28 घंटे तक नीदरलैंड्स से हंगरी के बीच लगभग नॉन-स्टॉप दौड़ाया। इस दौरान उन्होंने नीदरलैंड्स, हंगरी, बेल्जियम, लग्जमबर्ग, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, लिस्टंस्टाइन, आॅस्ट्रिया, जर्मनी, इटली, स्लोवेनिया, क्रोएशिया, बोस्निया और सर्बिया को पार किया।
 
दिक्कतें भी कम नहीं 
इन दोनों ड्राइवर्स को यह वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने के लिए 80.46 किमी/घंटा की एवरेज स्पीड को बरकरार रखना था। अपनी यात्रा के दौरान दोनों को काफी चुनौतियां भी पेश आईं जिनमें एक जगह ऐक्सिडेंट की वजह से हेवी ट्रैफिक हो जाना और एक मुश्किल क्लोज टनल शामिल थीं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »