19 Apr 2024, 04:06:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आईटेल ने लॉन्च किया ए44 पावर स्मार्टफोन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 20 2018 11:17AM | Updated Date: Nov 20 2018 11:18AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। वैल्यूक वाले एक पावरपैक्ड स्मोर्टफोन ए44 पावर की पेशकश की है। इस नए स्माटर्टफोन के साथ पावरफुल बैटरी की भव्यता, फेस अनलॉक की प्रीमियम क्षमता और आॅप्टीमाइज्ड  एंड्रॉयड गो आॅपरेटिंग सिस्टम के साथ फुल स्क्रीन डिस्प्ले की सम्पनता को एक्सप्लो करें एवं उसका अनुभव प्राप्त करें और वह भी सिर्फ 5999 रुपए में।
 
इसके द्वारा फुल स्क्रीन और फेस अनलॉक की पेशकश भी जाती है। आईटेल ट्रांसियन  होल्डिंग्स  का एक प्रमुख मोबाइल ब्रांड है और यह टेक्नोलॉजी तक सभी की पहुंच को सुलभ बनाने की दिशा में काम कर रहा है। इस लॉन्च पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आईटेल बिजनेस यूनिट के मार्केटिंग हेड गोल्डी पटनायक ने कहा बाजार में मौजूदा ग्राहकों की जरूरतों एवं मांग को समझते हुये आईटेल ने भारतीय बाजार में अपने पहले 5.45’’ एफडब्ल्यूवीजीए़ फुल स्क्रीइन डिस्प्ले स्मॉर्टफोन को लॉन्च किया है।
 
इसमें 4000 एमएएच की लि.पॉलीमर बैटरी और ड्युअल रियर कैमरा मौजूद है। भारत में स्मार्टफोन्स की खपत के पैटर्न में एक उल्लेखनीय रूख देखा जा रहा है, क्योंकि बजट फ्रेंडली कीमत में नवीनतम खूबियों और टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अधिक कीमतें अदा करनी पड़ रही है। आईटेल में हम वाकई में हमारे पास से खरीदे गए प्रत्येक उत्पाद में बेहतरीन वैल्यू प्रदान कर ग्राहकों के लिए तकनीक को सुलभ एवं किफायती बनाने में विश्वास रखते हैं।
 
आईटेल ए44 पावर में हमारे टार्गेट आॅडियंस (लक्षित ग्राहकों) के लिए एक बजट फ्रेंडली कीमत में 5.45 एफड्रब्यूहमा वीजीए-फुल स्क्रीन डिस्प्ले और ड्युअल रियर कैमरा के साथ 4000एमएएच के साथ दमदार लि.पॉलीमर बैटरी की पेशकश भी की गई है। हमें पूरा भरोसा है कि ए44 पावर एक बेहतरीन मोबाइल अनुभव के साथ ग्राहकों को समृद्ध बनाएगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »