28 Mar 2024, 17:47:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अब भारी हो सकता है फ्री Wi-Fi इस्तेमाल करना, ये सावधानी बरतें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 21 2017 6:09PM | Updated Date: Oct 21 2017 6:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। जब से भारत में रेलवे स्टेशन से लेकर अन्य पब्लिक प्लेस पर फ्री वाई-फाई का सुविधा मिलनी शुरू हुई है सुरक्षा एजेंसियों के लिए साइबर सुरक्षा को लेकर नई समस्या पैदा हो गई है। देश के साइबर सिक्योरिटी सिस्टम में सेंध लगने से बचने के लिए भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी नें लोगों से पब्लिक प्लेस पर वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है। ऐसा इसलिए कहा गया है कि हैकर पब्लिक प्लेस पर वाई-फाई का इस्तेमाल करके आपके पासवर्ड को हैक कर सकते हैं। हैकर्स पासवर्ड ही नहीं आपके क्रेडिट कार्ड और बैंक की डिटेल्स भी हैक कर सकते हैं। लिहाजा आप रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं करे।
 
साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि कई तरह की घटना हाल के दिनों में देखने को मिला है जब वाई-फाई प्रोटेक्टेड एक्सेस 2 (WPA 2) के जरिए लोगों की सुरक्षा में सेंध लगाई गई है, जिसे हैकर्स डेटा हासिल करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में हैकर्स उन मोबाइल, लैपटॉप या डिवाइस को निशाना बना सकते हैं जो कि पब्लिक वाई-फाई से जुड़े होते हैं। हैकर्स कई तकनीक के जरिए आपकी जानकारी हैक कर सकते है, जिसमें पैकेट डिक्रिप्शन एंड इंजेक्शन, ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल कनेक्शन हाईजैकिंग, एचटीटीपी, कंटेंट इंजेक्शन सहित तमाम तरीको से आपके डिवाइस को हैक किया जा सकता है।
 
हैकर वायरलेस कम्युनिकेशन के जरिए आपके डिवाइस में सेंधमारी कर सकता है, इसके लिए वह 4-वे हैंडशेक डब्ल्यूपीए2 (WPA 2) का इस्तेमाल करता है। ऐसे में प्राइवेट इंटनरेट का इस्तेमाल करना काफी सुरक्षित होता है क्योंकि यह इंक्रिप्ट होता है। साइबर सिक्योरिटी सिस्टम एजेंसी ने लोगों को सावधान किया है और कहा है कि प्राइवेट इंटरनेट का ही इस्तेमाल करें क्योंकि यह पब्लिक इंटरनेट की तुलना में काफी सुरक्षित है, साथ ही ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल भी सुरक्षित है। तार वाले नेटवर्क काफी सुरक्षित होते हैं अगर आपके कम्‍प्यूटर और राउटर दोनों ही इथरनेट केबल से लिंक हो।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »