25 Apr 2024, 02:05:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ऑडी ने पेश की ए6 और क्यू7

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 18 2017 2:14PM | Updated Date: Aug 18 2017 2:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। जर्मनी लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी  ने अपनी ए6 सेडान कार और एसयूवी क्यू7 का डिजाइन एडिशन लांच कर दिया है। कंपनी के अनुसार ये दोनों कारें सीमित समय तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी और बात अगर कीमत की करें तो दिल्ली में इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 56.78 लाख रुपए (ए6) और 81.99 लाख रुपए (क्यू7) है।
 
और बात अगर इंजन की करें तो ऑडी ए6 डिजाइन एडिशन में 2.0 लीटर का डीजल इंजन लगा है, जो 192.6 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड एस ट्रॉनिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 8.4 सेकंड का समय लगता है। वही क्यू7 डिजाइन एडिशन में 3.0 लीटर का इंजन लगा है, जो 252.5 पीएस की पावर और 600 एनएम का टॉर्क देता है। 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 7.1 सेकंड का समय लगता है।
 
डिजाइन और फीचर के मामले में ऑडी  अ6 और क्यू7 दोनों ही काफी अच्छी और बेहतर साबित हुई हैं, डिजाइन एडिशन उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प साबित होगा जो इन कारों को और भी स्टाइलिश बनाने की चाहत रखते है। ऑडी  ए6 डिजाइन एडिशन में ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, रियर सीट इंटरटेन्मेंट, डोर पडल प्रोजेक्शन लैंप्स, 19 इंच कास्ट एल्यूमिनियम अलॉय व्हील मिलेंगे। वही ऑडी  क्यू7 डिजाइन एडिशन में ऑडी  स्मार्टफोन इंटरफेस, फुल पेंट फिनिशिंग वाले स्मोक्ड टेल लैंप्स, ग्लोसी ब्लैक एग्जॉस्ट, 20 इंच कास्ट एल्यूमिनियम अलॉय व्हील, 5-सेमी.वी. स्पॉक डिजाइन के साथ डोर पडल प्रोजेक्शन लैंप्स मिलेंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »