16 Apr 2024, 10:39:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सभी बीपीएल कार्डधारियों को गैस कनेक्शन देगी मोदी सरकार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 21 2017 5:09PM | Updated Date: Jul 21 2017 5:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बीपीएल राशन कार्डधारकों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों के लिए अब वर्ष 2011 की सर्वे सूची की बाध्यता समाप्त करने का निर्णय लिया है। 15 अगस्त से न केवल योजना का नाम बदलेगा वरन् प्रत्येक राशन कार्डधारकों को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने अभियान की शुरुआत होगी।
 
प्रधानमंत्री उज्ज्वला प्लस योजना की शुरुआत
15 अगस्त से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की जगह प्रधानमंत्री उज्ज्वला प्लस योजना की शुरूआत होगी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने इस योजना के तहत हितग्राहियों के लिए अब एकमात्र शर्त रखी है। ऐसे बीपीएल हितग्राही जिनके पास राशन कार्ड हैं उन्हें मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने जब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत की थी तब वर्ष 2011 के सर्वे सूची के अनुसार एलपीजी गैस कंपनियों व खाद्य विभाग को हितग्राहियों की सूची जारी कर दी थी। जिन हितग्राहियों के नाम सूची में शामिल थे उन्हें ही फ्री में रसोई गैस कनेक्शन दिया जा रहा था।

खत्म होगी बीपीएल हितग्राहियों के सामने लक्ष्मण रेखा
केंद्र के निर्देश के चलते ऐसे हजारों की संख्या में बीपीएल हितग्राही जिनके पास राशन कार्ड है वे पीएम उज्ज्वला योजना के लाभ से वंचित हो रहे थे। 6 साल पहले सर्वे के आधार पर बनाई गई सूची ने बीपीएल हितग्राहियों के सामने लक्ष्मण रेखा खींच दी थी। केंद्र सरकार के निर्देश से इन हितग्राहियों को न केवल राहत मिलेगी, वरन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों को इस योजना का लाभ मिलेगा।हितग्राहियों को 
 
गैस एजेंसी में ये करना होगा जमा
1-राशन कार्ड की फोटोकॉपी
2-आधार कार्ड की फोटोकॉपी
3-बैंक अकाउंट नंबर
 
चुनावी वर्ष के चलते लिया निर्णय
एक आला अफसर की मानें तो वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव और इसके ठीक एक साल बाद वर्ष 2019 में लोकसभा का चुनाव होना है। वर्ष 2011 की सर्वे सूची के आधार पर फ्री गैस कनेक्शन राज्य शासन के लिए मुसीबत बनने लगी थी। ऐसे बीपीएल हितग्राही जिनके पास राशन कार्डधारी हैं उन्हें योजना से दूर रखा गया है। जाहिर है इनके बीच सरकार के नुमाइंदों के खिलाफ नाराजगी पनपने लगी थी। एक बड़े वर्ग की नाराजगी से बचने केंद्र सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना की शर्तों में बड़ा बदलाव करते हुए पीएम उज्ज्वला प्लस योजना शुरू करने का निर्णय लिया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »