28 Mar 2024, 14:35:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मुंबईवासी खरीद रहे हैं देश में सबसे महंगा पेट्रोल, यह है वजह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 23 2017 2:24PM | Updated Date: Apr 23 2017 2:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। वैट के साथ 3 रुपए का सूखा उपकर (ड्रॉट सेस) लगते ही मुंबई में पेट्रोल सबसे मंहगा हो गया। अब मुंबईवासी प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 77.45 रुपए चुका रहे हैं जो देशभर में सबसे ज्यादा है। पुणे में पेट्रोल की दर 77.14 रुपए प्रति लीटर है। इससे पहले तक भोपाल में पेट्रोल सबसे मंहगा था, वहां अभी पेट्रोल की दर 75.85 रुपए प्रति लीटर है। 
 
दिल्ली में पेट्रोल 68.26 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। ड्रॉट सेस तो पूरे महाराष्ट्र में वसूला जाता है, लेकिन हैरत की बात है कि जब राज्य में सूखे जैसी कोई हालात नहीं है तो इसे 6 रुपए से बढ़ाकर 9 रुपए कर दिया गया। सूखा उपकर से हुई उगाही से राज्य सरकार को हाईवेज के किनारे बार और शराब की दुकानें बंद होने की वजह से हुए घाटे को पाटने में मदद मिलेगी।
 
सरकार का कहना है कि भले ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल सस्ता किया है, लेकिन राज्य सरकार को किसानों की मदद के लिए अतिरिक्त आमदनी की जरूरत है। ड्रॉट सेस पूरे महाराष्ट्र में वसूला जाता है लेकिन फ़िलहाल राज्य में सूखे जैसे हालात नहीं हैं। पेट्रोल में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी के कारण महाराष्ट्र सरकार को 2017-18 में 1,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त रेवेन्यू इकठ्ठा करेगी।
 
राज्य में पहले से ही 6 रूपए ड्रॉट सेस लगाया जाता है लेकिन अब इसे 9 रूपए कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि सूखा उपकर से हुई उगाही से राज्य सरकार को हाईवेज के किनारे बार और शराब की दुकानें बंद होने की वजह से हुए घाटे को पाटने में मदद मिलेगी।
हालांकि महाराष्‍ट्र का एक सच यह भी है कि यूपी में किसानों की कर्जमाफी के बाद महाराष्ट्र के किसान भी कर्जमाफी की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार ने उन्हें कोई बड़ी रहत अभी तक नहीं दी। गृह मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट में कहा गया है कि किसानों की ख़ुदकुशी के मामले में सबसे पहला स्थान महाराष्ट्र का है, जहाँ तीन सालों में 11,441 किसानों ने आत्महत्या की।
 
महाराष्ट्र में ड्रॉट सेस तो लगता ही है लेकिन वैट की कीमतें भी एकसमान नहीं है। मुंबई-ठाणे-नवी मुंबई बेल्ट में सबसे ज्यादा 26% वैट वसूला जा रहा है जबकि राज्य के बाकी हिस्से में यह 25% है। महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में पेट्रोल की कीमतों में अंतर का प्रमुख कारण ड्रॉट सेस ही है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »