23 Apr 2024, 21:49:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

SAIL, BSNL भारत सरकार की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली सरकारी उपक्रम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 25 2017 6:20PM | Updated Date: Mar 25 2017 6:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। भारत सरकार के केंद्रीय सार्वजानिक क्षेत्र उपक्रमों सीपीएसई का वित्‍त वर्ष 2015-16 का सर्वे सामने आया। सर्वे के अनुसार सेल, बीएसएनएल और एयर इंडिया सबसे अधिक घाटा उठाने वाले शीर्ष तीन सार्वजनिक उपक्रमों में शामिल है।    
 
कोल इंडिया, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) तथा इंडियन ऑयल कारपोरेशन 2015-16 में सबसे बेहतर वित्‍तीय प्रदर्शन करने वाले सार्वजनिक उपक्रम रहे। यह तथ्‍य सरकार द्वारा कराए एक सर्वेक्षण में सामने आया है। 
 
2015-16 में 10 सबसे अधिक घाटा उठाने वाले सीपीएसई में अकेले 51.65 प्रतिशत नुकसान इन तीन कंपनियों को हुआ। शीर्ष दस घाटे वाले सीपीएसई में सेल के अलावा ओएनजीसी विदेश, राष्ट्रीय इस्पात निगम, पीईसी और भेल शामिल हैं। वहीं मेंगलूर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, एसटीसीएल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (त्रावणकोर), एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज और हिंदुस्तान फर्टिलाइजर्स कारपोरेशन वित्त वर्ष के दौरान लाभ में आ गईं।
 
संसद में पेश सर्वे के अनुसार शीर्ष दस मुनाफा कमाने वाले सार्वजनिक उपक्रमों में कोल इंडिया, ओएनजीसी और आईओसी ने कुल मुनाफे में क्रमश 17.82 प्रतिशत, 17.45 प्रतिशत तथा 11.34 प्रतिशत का योगदान दिया। हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन और महानदी कोलफील्ड्स दस शीर्ष मुनाफा कमाने वाले सीपीएसई में शामिल हो गईं। वहीं एनएमडीसी और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स इससे बाहर निकल गईं। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »