19 Apr 2024, 03:36:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

टोयोटा ने लेक्सस को भारत में उतारा, जानें फीचर्स और कीमत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 24 2017 5:16PM | Updated Date: Mar 24 2017 5:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

नई दिल्ली। जापान की वाहन कंपनी टोयोटा ने तीन मॉडलों के साथ अपना लग्जरी ब्रांड लेक्सस भारतीय बाजार में उतारा है। दिल्ली शोरूम में इन मॉडलों की कीमत 1.09 करोड़ रुपए तक है। 

कंपनी ने लेक्सस ब्रांड के तहत जो मॉडल उतारे हैं उनमें आरएक्स हाइब्रिड मॉडल की कीमत 1.07 करोड़ रुपए, आरएक्स स्पोर्ट हाइब्रिड की कीमत 1.09 करोड़ रुपए तथा ईएस 300 एच हाइब्रिड सेडान की कीमत 55.27 लाख रुपए है। 
 
कंपनी ने इसके साथ ही टॉप एंड एसयूवी एलएक्स 450 डी का अनावरण किया है लेकिन इसकी कीमत की घोषणा नहीं की गई है। इसके अलावा पांचवीं पीढ़ी की लेक्सस एलएस भी पेश किया है। ये मॉडल बिक्री के लिए अगले साल से उपलब्ध होंगे। 

कौन कौन से हैं ब्रांड- 
लेक्सस ब्रांड के तहत शुरू में RX450h, LX450h, ES300h और LX450d या LX570 को बेचा जाएगा। शुरू में इम्पोर्ट की हुई लिमिटेड कार को ही बेचा जाएगा पर कंपनी भारत में ही कई मॉडल की लोकल एसेंबलिंग के बारे में भी विचार कर रही है।
 
कंपनी इन उत्पादों की बिक्री चार डीलरशिप, दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई और बेंगलुर से करेगी। 
 
लेक्‍सस एलएक्‍स 450डी के फीचर्स, इंजन : 4.5 लीटर वी6 हाउब्रि‍ड पावर : 268 बीएचपी टॉर्क : 650 एनएम ट्रांसमि‍शन : 6 स्‍पीड ऑटोमैटि‍क।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »