28 Mar 2024, 14:39:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

JIO को सीधी टक्कर, 1 रुपए में 1GB डेटा देगी यह कंपनी...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 24 2020 3:53PM | Updated Date: Jan 24 2020 3:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो लाकर पूरे टेलिकॉम क्षेत्र में क्रांति कर दी, इसका असर इस क्षेत्र की दूसरी कंपनियों पर तो काफी निगेटिव रहा। लेकिन ग्राहकों को इसका खूब फायदा मिला क्योंकि मजबूरी में सभी कंपनियों को अपना दर घटाना पड़ा। अब मुकेश अंबानी की कंपनी जियो को टक्कर देने के लिए बैंग्लुरु की स्टार्टअप कंपनी ने कमर कस ली है। यह कंपनी ग्राहकों को केवल 1 रुपए में 1 GB डाटा उपलब्ध कराएगी। खुद कंपनी के सीईओ ने मीडिया को इंरव्यू में बताया कि कैसे 1 रुपए में 1 GB डाटा देना संभव हो सकेगा।  ग्राहकों को 1 रुपए में 1 GB डाटा उपलब्ध कराने वाली कंपनी का नाम वाईफाई डब्बा है।
 
यह बैग्लुरु की एक स्टार्टअप कंपनी है। इस कंपनी का मकसद ग्राहकों को विश्वसनीय और किफायती सर्विस उपलब्ध कराना है और कनेक्टिविटी से जुड़ी दिक्कतों को ठीक करना है। ऐसे मिलेगा 1 रुपए में 1 GB- दरअसल जब जियो ने टेलिकॉम क्षेत्र में कदम रखा तो देश में डेटा की कीमत दुनिया में सबसे कम थी, उस समय भी बहुत से यूजर्स के लिए यह ज्यादा थी जिसके चलते वह डेटा से दूर रहे। इसी सोच के साथ वाईफाई डब्बा ने इस क्षेत्र में नए अवसर तलाशने शुरु किए।
 
जिसके बाद कंपनी ने सुपरनोड्स नाम का समाधान इजाद किया। कंपनी के सीईओ के मुताबिक इंटरनेट को उपलब्धता और एक्सेस करने की कीमत थर्ड पार्टी हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से ग्राहको पर ज्यादा बोझ पड़ता है। वाईफाई डब्बा के पास खुद का हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और नेटवर्किंग जिसके चलते यह वेंडर के मार्जिन की बचत करने में मदद करता है। लिहाजा ग्राहकों को बेहद ही कम कीमत पर इंटरनेट मुहैया करा पाने में कंपनी सक्षम हो पाती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »