19 Apr 2024, 09:23:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Samsung के इस नये धांसू स्‍मार्टफोन होगा खास, क्‍यों की...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 18 2020 1:20PM | Updated Date: Jan 18 2020 1:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। सैमसंग गैलेक्‍सी एस सीरीज का नया हैंडसेट मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। गैलेक्‍सी एस20 में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्‍प्‍ले है। इस स्‍मार्टफोन में अल्‍ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है। कंपनी का कहना है कि इसमें हेडफोन जैक की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके अलावा स्‍क्रीन के बीच में ऊपर की ओर एक पंच होल दिया जाएगा जिसके अंदर सेल्‍फी कैमरा होगा। सैमसंग गैलेक्‍सी एस20 प्‍लस के स्‍पेशिफिकेशन की बात करें तो इसमें 3200x1440 पिक्‍सल रेजोल्‍यूशन डिस्‍पले होगा जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 20:9 होगा।
 
सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 10 की तरह इसमें स्‍क्रीन के बीच में ऊपर की ओर एक पंच होल दिया जाएगा। आपको बता दें कि पुराने गैलेक्‍सी एस10 प्‍लस में ऊपर की ओर दाईं तरफ पंच होल डिस्‍प्‍ले दिया गया था। इस हैंडसेट की खासियत है इसका रिफ्रेश रेट। इसका सीधा मतलब है आपके फोन की डिस्‍प्‍ले एक सेकंड में कितनी बार इमेज को रिफ्रेश करती है जिसको सामान्‍यत: एचजेड में नापा जाता है। अधिकतर स्‍मार्टफोन में 120एचजेड रिफ्रेश रेट डिस्‍प्‍ले का प्रयोग किया जाता है या यदि आप डिस्‍प्‍ले पर इमेज भी देख रहे है तो आपकी डिस्‍प्‍ले उसी फ्रेम को हर सेकंड में120 बार रि-ड्रा करती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »