28 Mar 2024, 23:31:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

वॉल्वो ने एक्ससी 40 टी4 आर-डिजाइन पेट्रोल वेरियंट को लांच किया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 15 2019 2:00PM | Updated Date: Dec 15 2019 2:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। वॉल्वो ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक्ससी 40 टी4 आर-डिजाइन पेट्रोल वेरियंट को लांच कर दिया। इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 39.9 लाख है। इसमें बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। वॉल्वो एक्ससी 40 टी4 आर-डिजाइन प्रीमियम स्मॉल एसयूवी सेगमेंट में वॉल्वो की पहली पेट्रोल कार है। एक्ससी40 एसयूवी भारत में अभी तक सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध थी। एक्ससी 40 टी4 आर-डिजाइन में बीएस6-कम्प्लायंट,2.0-लीटर,4-सिलिंडर,टर्बो-पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 190एचपी की पावर और 300एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। 

इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। पेट्रोल इंजन वाली यह एसयूवी फ्रंट-वील ड्राइव सपॉर्ट करती है, जबकि डीजल इंजन वाला वेरियंट ऑल-वील ड्राइव में आता है। पेट्रोल इंजन वाली एक्ससी40 सिर्फ एक वेरियंट आर-डिजाइन में उपलब्ध है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन्स के लिए वायरलेस चार्जिंग,एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपॉर्ट के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्क-असिस्ट पायलट, डायमंड-कट अलॉय वील्ज और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स मौजूद है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »