19 Mar 2024, 15:40:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

टीवी देखना हो जाएगा सस्ता, चुनें डीटीएच कंपनियों के ये बेस्ट प्लान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 25 2019 7:01AM | Updated Date: Jun 25 2019 7:01AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। हाल ही टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने टीवी दर्शकों को राहत देने के लिए नियम बदले थे। इसके बाद से डीटीएच कंपनियों ने नए नए पैकेज जारी किए हैं। लेकिन अभी भी स्थिति यह है कि टीवी दर्शकों को समझ नहीं आ रहा है, कि वह कैसे सस्ते में डीटीएच कंपनियों के प्लान ले सकें।

नए नियमों के अनुसार कस्टमर्स को अब अपनी पसंद के चैनल चुनने का मौका है और उनको उन्हीं चैनलों का भुगतान करना है जो वो देखते हैं। ट्राई के इस बदलाव के बाद कई कस्टमर्स ने अपने पसंदीदा चैनल्स चुन लिए और बाकी छोड़ दिए, लेकिन अभी भी ढेर सारे ग्राहक ऐसा नहीं कर सके हैं। ऐसे में उनके लिए डीटीएच कंपनियों के बेस्ट प्लान को जान लेना अच्छा रहेगा।

कंपनियों के चैनल पैक पर रखे नजर
टीवी ग्राहकों को डीटीएच कंपनियों के पैक पर नजर रखनी चाहिए। सभी कंपनियां अपने अपने पैक लेकर आ गई हैं। इन पैक में से आप जिसे चाहें चुन सकते हैं, लेकिन इन्हें लेना जरूरी नहीं है। आप चाहें तो कार्यक्रम के अनुसार भी भुगतान कर सकते हैं। लेकिन कंपनियों ने नए नए पैक जारी किए हैं, ऐसे में उनके बारे में जान लेना अच्छा रहेगा।
 
टाटा स्काई का प्रीमियम स्पोर्ट्स इंग्लिश एचडी पैक- टाटा स्काई ने कस्टमर्स को मिलने वाले प्रीमियम स्पोर्ट्स इंग्लिश एचडी पैक का बेस प्राइस 30 दिनों के लिए 500 रुपये रखा है। इस पैक में 123 चैनल देखे जा सकते हैं। इनमें से 54 चैनल एचडी हैं। 43 पॉपुलर चैनल हैं और इन पॉपुलर चैनल्स में से 6 बच्चों के लिए, 5 इंग्लिश न्यूज चैनल्स और 5 हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल हैं।
 
एयरटेल डिजिटल का टीवी माय स्पोर्ट्स एचडी पैक- एयरटेल डिजिटल टीवी का माय स्पोर्ट्स एचडी पैक इस वक्त बेस्ट डीटीएच प्लान कहा जा सकता है। इसके लिए ग्राहकों को हर महीने 493 रुपये देने होते हैं। इस प्लान में ग्राहक को 359 चैनल मिलते हैं। इनमें से 46 एचडी चैनल्स, 76 पॉपुलर चैनल और बाकी एसडी चैनल हैं। पॉपुलर चैनल की बात करें तो उनमें 12 हिंदी न्यूज चैनल, 10 हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल और 9 हिंदी चैनल हैं।
 
डिशटीवी का न्यू टाइटेनियम पैक- डिशटीवी ने टाइटेनियम पैक बाजार में उतारा है। इस पैक में ग्राहक को 475 रुपये महीने में 288 चैनल मिल रहे हैं। इनमें 12 हिंदी न्यूज चैनल, 10 हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल और 9 हिंदी मूवी चैनल हैं। इस पैक में आज तक, स्टार गोल्ड, कलर्स, सोनी सब जैसे चैनल ऑफर किए जा रहे हैं।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »