19 Apr 2024, 20:08:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » box office

चीन में आमिर की 'दंगल' ने मचाई धूम, 5 दिन में कमाए इतने...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 11 2017 11:44AM | Updated Date: May 11 2017 11:44AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। 23 दिसंबर 2016 को भारत में रिलीज होने वाली फ़िल्म 'दंगल' ने अब एक नया कीर्तिमान गढ़ा है। 'दंगल' को पिछले हफ्ते चीन में रिलीज किया गया जिसने वहां बम्पर कमाई की है। 'दंगल' ने चीन में केवल पांच दिनों में ही सवा सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मंगलवार तक इस फ़िल्म की कुल कमाई 123.67 करोड़ रही।
 
'दंगल' ने पहले दिन सिर्फ 13.29 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 27 करोड़ हो गई। रविवार को भी दंगल के लिए अच्छी खबर लेकर आया और फ़िल्म का कलेक्शन 30 करोड़ तक पहुंच गया। इसी तरह वीकेंड पर इस फ़िल्म ने कुल 72 करोड़ रुपए की कमाई।
 
चीन में 'दंगल' को "shuai jiao baba" के नाम रिलीज किया गया जिसका मतलब होता है 'आओ बाबा कुश्ती करें'। चीन में कुल 40000 हजार स्क्रीन हैं जिसमें से दंगल को 7000 हजार स्क्रीन मिले जिसे काफी अच्छा माना जा रहा हैं। अभी इसी हफ्ते 1000 करोड़ कमाने वाली बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर सबको पीछे छोड़ दिया। इससे पहले सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड आमिर की फ़िल्म 'पीके' के नाम था जिसने दुनिया भर में 792 करोड़ रुपए कमाए हैं।
 
'दंगल' की अब तक की कुल कमाई थी 743 करोड़ रुपए जिसमें अगर चीन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जोड़ दिया जाए तो आंकड़ा पहुंचता है 865 करोड़ पर। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि चीन 'दंगल' की कमाई को और कितना बढ़ा पाता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »