25 Apr 2024, 13:47:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

'दंगल' उगल रही सोना,13 दिनों में 300 करोड़ का रिकार्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 5 2017 4:09PM | Updated Date: Jan 5 2017 4:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान अभिनीत फिल्म 'दंगल' की कमाई का सिलसिला जारी है और रिलीज के तेरहवें दिन तक इस फिल्म ने तीन सौ रुपए कमाई कर नया रिकॉर्ड बना दिया है।

फिल्म की जनसंपर्क टीम की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक रिलीज के तेरहवें दिन बुधवार को 'दंगल'  ने 9.23 करोड़ रुपए जुटा कर अब तक कुल 304.38 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

बॉलीवुड में दंगल पहली फिल्म है जिसने महज 13 दिनों में तीन सौ करोड़ की कमाई कर सबसे तेज धन अर्जित करने का रिकॉर्ड बनाया है। 'दंगल' रिलीज के दूसरे सप्ताह में भी सौ करोड़ रुपए से ज्यादा कमायी करने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है। दूसरे सप्ताह (शुक्रवार 30 दिसंबर से बुधवार चार जनवरी तक) में फिल्म ने 106.84 करोड़ रुपए कमाई कर ली है।    

इस कमाई के साथ ही बॉक्स आॅफिस से कमाई के मामले में दंगल ने सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' को पछाड़ कर 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 'सुल्तान ' ने लगभग तीन सौ करोड़ कमाए थे।

सलमान के बाद आमिर ऐसे दूसरे अभिनेता बन गये हैं जिनकी दो फिल्में '300 करोड़ क्लब' में शामिल हैं। इससे पहले उनकी फिल्म 'पीके' ने भी तीन सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया था और बॉक्स आॅफिस पर दंगल की 'दबंगई' देख कर कहा जा सकता है कि नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 'पीके' के सबसे ज्यादा कमाई के रिकॉर्ड को आने वाले कुछ दिनों में तोड़ देगी।

सुलतान के अलावा सलमान की फिल्म बजरंगी भाई जान ने भी तीन सौ करोड़ से ज्यादा की कमायी की थी। तेइस दिसंबर को रिलीज  हुई दंगल राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रहे महावीर सिंह फोगाट की कहानी है, जिनका सपना अपनी बेटियों गीता और बबीता को ऐसा पहलवान बनाना था जो कुश्ती में देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीत सकें। आमिर के साथ इस फिल्म में साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, जरीना वसीम, सुहानी भटनागर, अपरशक्ति खुराना और गौतम गुलाटी जैसे कलाकार हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »