29 Mar 2024, 15:45:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। #मीटू अभियान के बाद एक्टर आलोक नाथ पर मुंबई पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर लिया है। उनके खिलाफ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विनता नंदा ने आरोप लगाया था। अब इस मामले में विनता नंदा का बयान आया है और कहा कि वो आलोक नाथ को माफ कर सकती हैं।

विनता ने कहा कि 'अगर आलोक नाथ को अपने किए पर अफसोस है तो मैं उन्हें माफ कर दूंगी। मैं उनसे बदला नहीं लेना चाहती बल्कि मेरा उद्देश्य केवल उन्हें सुधारना था। उन्हें इस पूरे मामले पर अफसोस होना चाहिए। साथ ही मुझे उन पर ये भरोसा होना चाहिए कि वो कभी किसी दूसरी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं करेंगे, हालांकि अभी तक के हालात पर नजर डालूं तो शर्मनाक है और वो पूरी तरह से बेशर्मी पर उतारूं हैं।'

इधर , एक्टर आलोक नाथ के खिलाफ ओशिवरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, जिसको रद्द कराने के लिए वह मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि आलोक के वकील अशोक सरावगी होंगे। जब एक न्यूज पोर्टल ने वकील अशोक से पूछा कि वह किस आधार पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए हाई कोर्ट से अपील करेंगे, तो उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर तमाम तरह की संभावनाओं पर आधारित है, जिसका कोई कानूनी आधार नहीं है और क्रिमिनल लॉ में किसी भी तरह की कोई संभावना के लिए कोई जगह नहीं होती है।
 
अशोक सरावगी ने आगे ये भी कहा कि विंता के आरोप लगभग 20 साल पुराने हैं, ऐसे में रेप की पुष्टि के लिए उनकी मेडिकल जांच नहीं की जा सकती है। ऐसे में किस तरह से साबित किया जा सकता है कि उनके साथ रेप हुआ था? विंता ने खुद ही (फेसबुक) पर लिखा था कि जब उनके साथ रेप की घटना हुई थी, तो (अत्याधिक मात्रा में शराब का सेवन करने के चलते) वो होश में नहीं थीं। वकील ने सवाल करते हुए कहा, तो फिर ऐसे में उन्हें कैसे पता कि किस शख्स ने उनके साथ क्या किया और उनके साथ रेप हुआ ही था? 
 
बता दें कि आलोकनाथ के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद विनंता नंदा ने बुधवार की दोपहर को एक बयान जारी करते हुए कहा, 'मुझे खुशी है कि आखिरकार एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मुझे मुंबई पुलिस पर भरोसा है। मुझे पता कि जब ये मामला यहां तक पहुंच गया है, तो मुझे इंसाफ भी जरूर मिलेगा। मुझे देश की न्याय व्यवस्था में पूरा यकीन है।'
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »