29 Mar 2024, 08:05:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। अभिनेता आमिर खान का कहना है कि वह निर्माताओं की दुविधा समझते हैं लेकिन वह चाहते हैं कि उनकी फिल्म ‘‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’’ को हर आय वर्ग के लोग देखें। खबरों के अनुसार, ‘‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’’ की निर्माता एवं वितरक यश राज फिल्म्स ने इस फिल्म के टिकट की कीमत में ‘‘संजू’’ की तुलना में कम से कम दस गुना अधिक की वृद्धि की है। बताया जाता है कि प्रीमियम मल्टीप्लेक्सों में ‘‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’’ की टिकट की कीमत 400 रूपये से शुरू हो कर 1,500 रूपये तक जाएगी।
 
सिंगल स्क्रीन थिएटरों में फिल्म की टिकट की औसत कीमत 200 रूपये हो सकती है। दीपावली वाले सप्ताहांत को भुनाने के लिए टिकट की कीमतें बढ़ाए जाने के बारे में पूछने पर आमिर खान ने कहा कि इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने हालांकि कहा ‘‘मैं समझ सकता हूं। फिल्म महंगी है। निजी तौर पर मैं टिकटों के दाम कम रखने के पक्ष में हूं।
 
मेरे विचार से थिएटर ऐसे होने चाहिए जहां हर आय वर्ग के लोग जा कर फिल्म देख सकें। ’’ आमिर ने कहा ‘‘मेरा सपना है कि भारत में संपन्न वर्ग, मध्यम वर्ग और बेहद कम आय वाले वर्ग के लिए थिएटर होने चाहिए। हर व्यक्ति को फिल्म देखने का मौका मिलना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा।’’
 
‘‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’’ 300 करोड़ रूपये के अनुमानित बजट में बनी है। आमिर की फिल्मों ने चीन में बॉलीवुड के लिए नया बाजार खोला है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में ‘‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’’ अगले साल रिलीज हो सकती है। उन्होंने कहा ‘‘फिल्म सेंसर बोर्ड को भेज दी गई है। प्रक्रिया में दो माह लगते हैं और शायद फिल्म जनवरी में रिलीज हो।’’ 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »