28 Mar 2024, 15:09:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। फिल्मों में कुछ भी हो सकता है! इससे पहले ऐसा दुर्लभ मौका आपको शायद ही याद हो जब किसी फिल्म को टिकट खिड़की पर अपने ही निर्देशक की दूसरी फिल्म से खतरा पैदा हुआ हो। जी हां, अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही मणिकर्णिका: द क्वीन आॅफ झांसी को अपने ही निर्देशक कृष से खतरा है। असल में कृष जनवरी में अभिनेता तेलुगू सुपरस्टार और तीन बार तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय एनटी रामाराव की बायोपिक ला रहे हैं।
 
यह फिल्म दो भागों में बन रही है। पहले भाग का नाम होगा: एनटीआर कथानायकडु और दूसरी फिल्म होगी: एनटीआर महानायकडु। दोनों फिल्में जनवरी में आएंगी। पहली फिल्म जहां चार जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी, वहीं दूसरी 24 जनवरी को सिनेमाघरों में लगेगी। यह तेलुगु और हिंदी भाषाओं में बन रही हैं।
 
अत: तय है कि मणिकर्णिका के लिए मुश्किलें खड़ी करेगी। खास बात यह है कि कृष ने कुछ समय पहले ही खुद को मणिकर्णिका से अलग कर लिया था। फिल्म के पैचअप वर्क की शूटिंग रानी लक्ष्मीबाई का रोल निभा रहीं कंगना रनौत ने पूरी की। कंगना ने साफ कर दिया है कि वह यह काम करने के बावजूद फिल्म में सह-निर्देशक का क्रेडिट नहीं लेंगी।
 
अगले साल 25 जनवरी को जब मणिकर्णिका और एनटी रामाराव की बायोपिक रिलीज होगी तो कृष के नाम भारतीय सिनेमा में अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। वह पहले ऐसे डायरेक्टर होंगे जिनकी बनाई दो बायोपिक फिल्में एक साथ आमने-सामने होंगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »