19 Apr 2024, 09:26:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी किसी दिलचस्प कहानी से कम नहीं है। अक्सर ऐसा होता है दो लोग प्यार में पड़ते है और फिर शादी हो जाती है। अक्षय और ट्विंकल की लव स्टोरी में काफी हद तक को सब कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन एक शर्त हारने के बाद इन दोनों की शादी हो पाई। अक्षय कुमार का 9 सितंबर को जन्मदिन है। 
 
फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले अक्षय कुमार वेटर का काम भी किया है। अक्षय कुमार ने साल 1991 में 'सौगंध' फिल्म से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। साल 1990 तक अक्षय कुमार ने खुद को बतौर 'खिलाड़ी' हिंदी सिनेमाजगत में स्टेबलिश कर लिया था। लगातार फिल्मों के नाम में 'खिलाड़ी' शब्द शुमार होने की वजह से अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार कहा जाने लगा था। अक्षय अपनी पहचान बना चुके थे, जबकि ट्विंकल खन्ना ने साल 1995 में बॉबी देओल के साथ 'बरसात' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
 
ट्विंकल की यह फिल्म ठीक ठाक कमाई कर पाई थी जबकि उस वक्त तक अक्षय बॉलीवुड की बुलंदियों पर पहुंच चुके थे। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की पहली मुलाकात फिल्मफेयर मैग्जीन के फोटोशूट के दौरान मुंबई में हुई थी।  करण जौहर के पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' में ट्विंकल और अक्षय एक साथ आए थे।
 
इस शो के दौरान अक्षय ने बताया कि ट्विंकल 'मेला' फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थीं। ट्विंकल को विश्वास था कि यह फिल्म जरूर चलेगी। उन्होंने मुझसे कहा था कि 'अगर यह फिल्म नहीं चलेगी तो वह उनसे शादी कर लेंगी।' 'मेला' फिल्म नहीं चली और हम दोनों ने शादी कर ली।  अक्षय और ट्विंकल ने 7 जनवरी 2001 को शादी कर ली थी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »