29 Mar 2024, 13:05:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। मेलडी किंग कुमार सानू अपने गानों के लिए आज भी मशहूर हैं। कुमार सानू के गाने आज भी आशिकों के दिल का इलाज करते हैं। पिछले कई सालों से खबरों से गायब कुमार सानू के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, कुमार सानू यहां के मुजफ्फरपुर जिले में एक म्यूजिकल प्रोग्राम करने पहुंचे थे। शो में देर रात तक लाउडस्पीकर बजाने के आरोप में कुमार सानू और आॅर्गनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले शो बंद कराया और इसके बाद शिकायत दर्ज की।
 
शिकायत के आधार पर कुमार सानू और कार्यक्रम के आयोजक अंकित कुमार सहित कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसी को लेकर मिठनपुरा थाना अध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, फिलहाल कुमार सानू की ओर मामले पर कोई बयान नहीं आया है।
ध्वनि प्रदूषण कानून, 2000 जो पर्यावरण (संरक्षण) कानून, 1986 के तहत आता है।
 
इसके मुताबिक, लाउडस्पीकर्स और सार्वजनिक स्थलों पर बजने वाले यंत्रों को मनमाने अंदाज में बजाना कानूनन अपराध है। लाउडस्पीकर या सार्वजनिक स्थलों पर यंत्र रात में नहीं बजाए जा सकते। रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक इन्हें बजाने पर रोक है। अभी हाल ही में कुमार सानू ने खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने साल 2001 में एक बेटी को गोद लिया था। 
 
उन्होंने कहा कि वो यह बात किसी को नहीं बताना चाहते थे, क्योंकि उन्हें डर था कि लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे। उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता था कि वह इन सब चीजों पर कैसा रिएक्ट करेंगे। लेकिन अब ये सभी जानते हैं। शेनन पर मुझे गर्व है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह मेरी रियल बेटी है या नहीं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »