24 Apr 2024, 19:40:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। जस्सी जैसी कोई नहीं' में प्रोमिनेंट किरदार निभाने वाले राजेश खेरा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन राजेश का मानना है कि सत्यमेव जयते का उनका नेगेटिव रोल उनके लिए एक अलग चैप्टर और अपॉर्चुनिटी खोलेगा। राजेश ने बताया की 'फिल्म में उनका 7 मिनट का जो फाइट सीन है, उसके लिए उन्होंने जबरदस्त तैयारी की थी, लेकिन शूट के दौरान उनके और जॉन के बीच फाइट सीन शूट हुए हैं।
 
आमतौर पर ढेर सारी प्रोटेक्शन के साथ यह फाइट सीन शूट किए जाते हैं, लेकिन पेट पर सपोर्टिंग पैड लगाने के बावजूद भी जब जॉन अब्राहम ने जब उनके पेट पर पंच मारा तो वह पंच उन्हें काफी जोर से लगा।
 
जॉन के एक पंच मारने के बाद राजेश ने जॉन से इशारे में संभल कर एक्शन करने के लिए कहा,  जिसके बाद जॉन ने राजेश से सॉरी भी कहा। हालांकि राजेश आगे यह भी बताते हैं कि आमतौर पर फाइटिंग सीन में थोड़ा-बहुत 19-20 हो जाता है।  क्योंकि जॉन अब्राहम जबरदस्त एक्शन करते हैं, बेहतरीन  एक्शन फिल्मों में काम कर चुके हैं और उनके बाइसेप्स को देखकर भी इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका हल्का पंच भी किसी पर कितना भारी पड़ सकता है ।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »